ऋषिकेश: बीजेपी में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए टिकट के दावदारों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. ऐसे में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. यही कुछ हाल देहरादून जिले के ऋषिकेश विधानसभा सीट पर भी देखने को मिल रहा है.
ऋषिकेश विधानसभा सीट से बीजेपी नेता और पूर्व राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने हाईकमान पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय चेहरे को तवज्जो नहीं देने का आरोप लगाया है. उनका साफ कहना है कि पैराशूट प्रत्याशियों की वजह से आज तक ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं हो सका है.
भगतराम कोठारी ने मीडिया के सामने खुद की अनदेखी के दर्द को उजागर किया. भगतराम कोठारी ने बताया कि उन्होंने बीजेपी के लिए अभीतक क्या-क्या किया है. इस दौरान वो भावुक भी हो गए थे. भगतराम कोठारी बोले 2017 में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था. तभी से वे सच्चे सिपाही की तरह विधानसभा और निकाय चुनाव में पार्टी के लिए जी जान से काम कर रहे हैं. उन्होंने तन-मन और धन के साथ पार्टी की सेवा की है.