बरेली/देहरादून: देहरादून से दोस्त के घर शादी की दावत खाकर लौट रहे भाजपा नेता की तेज रफ्तार कार बिलवा ओवर ब्रिज पर डिवाइडर टकरा गयी. हादसे में भाजपा नेता सहित दो की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. हादसा रात करीब 12 बजे हुआ. हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कार खुद भाजपा नेता आदित्य नारायण मिश्र चला रहे थे. उनके बगल की सीट उनके दोस्त चच्चू पांडेय बैठे थे. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठे आदित्य के पुत्र हर्षित मिश्रा, चच्चू पांडेय के पुत्र सचिन पांडेय और गनर पुनीत तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गये.
सभी देहरादून से प्रयागराज वापस लौट रहे थे. सूचना मिलते ही भोजीपुरा थाने के एसएचओ संजय कुमार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक घायलों को वहां मौजूद लोगों ने शहर के निजी अस्पताल भिजवा दिया था. जहां आदित्य नारायण मिश्र और उनके दोस्त चच्चू पांडेय को डाक्टऱों ने मृत घोषित कर दिया. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस की सूचना पर परिजन भी पहुंच गये हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.