उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ, ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचे कार्यकर्ता - देहरादून न्यूज

देश भर में चल रहे भाजपा के सदस्यता अभियान का पहाड़ों की रानी मसूरी में भी शुभारंभ हुआ. कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण करवाई गई.

सदस्यता अभियान

By

Published : Aug 2, 2019, 10:54 PM IST

मसूरीःविधायक गणेश जोशी और राष्ट्रीय सदस्यता सह प्रमुख नेहा जोशी के नेतृत्व में शुक्रवार को मसूरी में बीजेपी सदस्या अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान ऑनलाइन मोबाइल के जरिए कई सदस्यों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई. मसूरी विधायक जोशी ने संगठन के सदस्यों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया. इस अभियान के जरिए 20 फीसदी नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते हुए दिखाई दिए.

नेहा जोशी ने कहा कि सदस्यता अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है. युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन के नेतृत्व में देश के युवा इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. मसूरी शहर छोटा है परंतु यहां पर बहुत सारी विविधता मिलती हैं. यहां बहुत सारे दिव्यांग छात्रों समेत अन्य लोगों ने बीजेपी की सदस्या ग्रहण की. बीजेपी हमेशा युवा और देशहित के लिए काम करती है. यही कारण हैं कि देश की जनता ने 303 सीटें जीताकर बीजेपी में दोबारा सत्ता में काबिज किया है.

मसूरी में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरु हुआ.

जोशी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में रहते हुए कोई विजन स्थापित नहीं कर पाई थी, लेकिन बीजेपी आने वाले 10 सालों के विकास के बारे में सोच कर चल रही है. युवाओं को रोजगार देने के लिए नहीं बल्कि युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार स्किल डेवलपमेंट पर जोर देने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में गरीब सवर्ण छात्रों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

विधायक गणेश जोशी ने कहा कि पूरे देश में लोग बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. भारत युवाओं का देश है और यह कहा जाता है कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है. उनको मालूम है कि देश सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा ही मजबूत बनाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details