उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चाहर ने किसान आंदोलन पर विपक्ष को लिया आड़े हाथों, पायलट पर साधा निशाना

अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही किसान आंदोलन को विपक्ष का राजनीतिक विरोध बताया.

BJP Kisan Morcha President
हरेला पर्व की शुभकानाएं

By

Published : Jul 16, 2021, 5:35 PM IST

देहरादून:अपने दो दिवसीय दौर पर उत्तराखंड पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने एमकेपी कॉलेज में पौधरोपण किया. इस दौरान उन्होंने प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए प्रदेशवासियों का हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी.

राजकुमार चाहर ने बताया कि वह इस दौरे पर प्रदेश किसान मोर्चा पदाधिकारियों के साथ बैठक, खेती के हित में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं. इस दो दिवसीय दौरे पर वह देहरादून और हरिद्वार में रहेंगे.

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट द्वारा महंगाई पर सरकार को घेरने पर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़े हैं, जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ हैं. केंद्र सरकार जनता को सस्ते से सस्ता पेट्रोल-डीजल देने की कोशिश कर रही है. सचिन पायलट को खुद पता है कि उनकी सरकार में पेट्रोल-डीजल के दाम किस तरह से बढ़े थे. इसलिए पायलट पहले पूरी जानकारी लें फिर बयान दें.

चाहर ने विपक्ष पर साधा निशाना.

ये भी पढ़ें:सचिन पायलट की फिसली जुबान, 'BJP ने बार-बार अध्यक्ष बदलकर अस्थिरता पैदा की'

वहीं, कृषि कानूनों को लेकर उन्होंने कहा कि किसान विरोध नहीं कर रहें है, बल्कि राजनीतिक दल विरोध कर रहा है. विपक्षी दल के कार्यकर्ता, जो बीजेपी के मानसिक और राजनीतिक रूप से विरोधी है, वो नहीं चाहते कि किसानों का भला हो.

राजकुमार चाहर ने कहा कि ये विरोधी दल किसानों की कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति कर रहे हैं. कुछ लोगों ने मुखौटा लगा लिया है और कुछ किसान प्रतिनिधि भी है, जो केवल राजनीति कर रहे हैं. ये लोग किसानों के राह में बाधक बनने का काम कर रहे हैं, साधन नहीं बन रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details