देहरादून:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का पिंडदान को लेकर निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी के लॉकडॉन उल्लंघन का मामला उत्तराखंड में तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं, इस मामले पर अब उत्तराखंड भाजपा का भी बयान सामने आया है, प्रदेश बीजेपी ने कहा है कि लॉकडाउन उल्लंघन करने पर जांच की जाएगी और मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
मामला यूपी के सीएम से जुड़ा होने के चलते हाई प्रोफाइल है. ऐसे में प्रदेश में इस पर राजनीति होना लाजमी है. वहीं, शासन के एक बड़े अधिकारी की संस्तुति होने के चलते कहीं ना कहीं शक की सुई राजनीतिक दबाव में काम करने को लेकर घूमती नजर आ रही है. हालांकि, उत्तराखंड भाजपा ने खुद को इस मामले से बिल्कुल अलग कर लिया है.