उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस संगठन पर बीजेपी की भी नजर, पार्टी नेता बोले-कांग्रेसियों में नहीं एकता

हाल ही में उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी भंग हुई है. ऐसे में पार्टी जल्द ही नई कार्यकरिणी गठित करेंगी, जिस पर बीजेपी नजर बनाए हुए है.

BJP
उत्तराखंड

By

Published : Dec 19, 2019, 8:03 PM IST


देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग होने के बाद जहां संगठन नई कार्यकरिणी पर मंथन कर रही है तो वहीं बीजेपी भी कांग्रेस की गतिविधियों पर नज़र रखे हुए हैं. हालांकि, बीजेपी और कांग्रेस संगठन की कार्यकरिणी को बेअसर मान रही है.

कांग्रेस संगठन पर बीजेपी की भी नजर

बता दें कि कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग हो चुकी है और अब पार्टी नई कार्यकारिणी पर विचार कर रही है. ऐसी स्थिति में बीजेपी, कांग्रेस की मौजूदा स्थितियों और नए फैसलों पर फिलहाल नजर बनाये हुए हैं. हालांकि बीजेपी मानती है कि कांग्रेस की नई कार्यकारिणी उनके लिए किसी भी परिस्थिति में चुनौती पैदा नहीं कर सकती. बीजेपी इसका बड़ा कारण कांग्रेसी नेताओं का आपसी बिखराव और गुटबाजी मानती है.

पढ़ें- अनाथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य से जुड़ी खास नियमावली को राज्यपाल ने दी मंजूरी

इस बारे में बीजेपी के मीडिया प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र भसीन का कहना है कि कांग्रेस में नेताओं का अपनी डफली अपना राग जैसे हालात है. ऐसे में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी भी बीजेपी के लिए कोई परेशानी पैदा नहीं कर पाएगी. बीजेपी ने कांग्रेस के संगठन को पूरी तरह निष्क्रिय बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details