उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा के दौरे से पहले BJP की जन आशीर्वाद यात्रा, 16 अगस्त से होगी शुरू

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे से ठीक पहले 16 अगस्त से उत्तराखंड बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकालने शुरू करने जा रही है, जो गढ़वाल और कुमाऊं में कई क्षेत्रों में जाएगी,

JP Nadda visit to Uttarakhand
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Aug 9, 2021, 5:34 PM IST

देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 20 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. उससे पहले 16 अगस्त से उत्तराखंड बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रही है, जो राजधानी देहरादून से शुरू होकर गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कई स्थानों पर जाएगी. आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सांसद अजय भट्ट के रूप में जनता का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से यह आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार के बाद जिन-जिन प्रदेश के नेतृत्व को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. पूरे देश में वह सांसद अपने राज्यों में जनता का आभार व्यक्त करने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे है. इसी कड़ी में उत्तराखंड से केंद्रीय मंत्रिमंडल में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में सांसद अजय भट्ट को शामिल करने पर उत्तराखंड बीजेपी केंद्र सरकार और उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए इस यात्रा का आयोजन कर रहे हैं.

जेपी नड्डा के दौरे से पहले बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा.

पढ़ें- अगस्त क्रांति पर CM के हाथों सम्मानित हुए स्वतंत्रता सेनानी, हरिद्वार में बनेगा सेवा सदन

कुलदीप कुमार ने बताया कि 16 और 17 अगस्त को यह जन आशीर्वाद यात्रा गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून और अन्य इलाकों में निकाली जाएगी, जिसमें अजय भट्ट का स्वागत किया जाएगा. वहीं, 18 अगस्त को यह जन आशीर्वाद यात्रा कुमाऊं क्षेत्र में निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details