उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP 10 नवंबर से चलाएगी 'मेरा घर भाजपा का घर' अभियान, ये है पूरा प्लान - BJP campaign in Uttarakhand

भाजपा अपने चुनावी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए आगामी 10 नवम्बर से "मेरा घर भाजपा का घर" अभियान चलाने जा रही है. प्रदेश में अभियान की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

BJP
'मेरा घर भाजपा का घर'

By

Published : Nov 9, 2021, 7:10 AM IST

Updated : Nov 9, 2021, 9:29 AM IST

देहरादून: भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. भाजपा अपने चुनावी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए आगामी 10 नवम्बर से 'मेरा घर भाजपा का घर' अभियान चलाने जा रही है, जिससे जनता के बीच पैठ और मजबूत की जा सके. इस अभियान की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

भाजपा प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने जानकारी दी है कि आने वाली 10 तारीख को महासंपर्क अभियान शुरू होने वाला है, जिसमें एक किट प्रदान कर "मेरा घर भाजपा का घर" नारा दिया जाएगा. संगठन की दृष्टि से पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति राज्य में बन चुकी है. राज्य स्थापना दिवस पर 252 मंडलों में कार्यक्रम की संगठन ने योजना बनाई है. पार्टी द्वारा चुनाव के लिए जीतने वाली विधानसभा सीट, हारने वाली एवं 2017 में कम अंतर से हारने वाली विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई जा रही है.

BJP 10 नवंबर से चलाएगी 'मेरा घर भाजपा का घर' अभियान.

पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में होगा रैतिक परेड, एक मंच पर होंगे राज्यपाल और मुख्यमंत्री

कैंथोला ने कहा कि सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में राज्य बहुत तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है. युवाओं में उनके प्रति सकारात्मक रुझान है. आज हम प्रभावी ढंग से आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री जी ने 2017 में कहा था कि यहां चारधाम हैं और यहां के प्रत्येक परिवार से भारत की सेना में सेवा दे रहे हैं. इसको देखते हुए यहां पर एक सैन्य धाम होना चाहिए. उसी को दृष्टिगत रखते हुए सैन्य धाम का निर्माण हो रहा है.

पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस: ईटीवी भारत से बोले धामी- चुनाव नहीं चुनौती, प्रदेश के इस काम पर मेरा फोकस

सैन्य धाम के लिए प्रत्येक शहीद के आंगन की माटी को लाया जा रहा है. सैनिक राज्य होने के नाते दो केंद्रीय मंत्रियों के दौरे सुनिश्चित किए गए, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा सफल रहा और अगला दौरा अजय भट्ट का संपन्न होना है. कैंथोला ने कहा कि प्रवासी उत्तराखंड वासियों के लिए भी हमने एक अलग से योजना बनाई है, जो 2022 के चुनाव का प्रमुख आधार साबित होगी.

Last Updated : Nov 9, 2021, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details