देहरादून:2022 में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी भाजपा एक्टिव मोड में आ गई है. जल्द ही प्रदेश में बीजेपी अपने चुनावी कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. प्रदेश भर में सीएम, मंत्री और संगठन पदाधिकारियों के भ्रमण कार्यक्रमों की शुरुआत होने जा रही है. ये चुनाली दौरे जिले और विधानसभा स्तर पर होंगे.
उत्तराखंड में भाजपा के चुनावी कार्यक्रमों के तहत सरकार से लेकर भाजपा संगठन प्रदेश भर में ताबड़तोड़ दौरे करते हुए दिखाई देंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 25 जुलाई से राज्य के सभी 13 जिलों में भ्रमण कार्यक्रम होने जा रहा है. फिलहाल मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौर पर उधम सिंह नगर जिले में हैं.
इसके बाद सीएम धामी प्रदेश के बाकि जिलों में भ्रमण कार्यक्रम करेंगे. मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी प्रदेश भर में भ्रमण करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का सभी 70 विधानसभाओं में प्रवास करने का कार्यक्रम रहेगा.