उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा से पहले उत्तराखंड पहुंचेंगे बीजेपी के प्रभारी और सह प्रभारी - Dr. Devendra Bhasin, Media Incharge

उत्तराखंड के प्रभारी व सहप्रभारी बनाए जाने के बाद भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा पहली बार उत्तराखंड पहुंचेंगे.

etv bharat
जेपी नड्डा से पहले उत्तराखंड पहुंचेंगे भाजपा के प्रभारी और सह प्रभारी

By

Published : Nov 26, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 7:22 PM IST

देहरादून:भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा 28 और 29 नवंबर को उत्तराखंड पहुंचेंगे. इस दौरान उत्तराखंड में विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे. वहीं, वे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 5, 6 व 7 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे के बारे में जरूरी निर्देश भी देंगे.

उत्तराखंड पहुंचेंगे बीजेपी के प्रभारी और सह प्रभारी

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा का आगामी 28 व 29 नवंबर को आगमन का कार्यक्रम तय हुआ है. दोनों राष्ट्रीय नेताओं के उत्तराखंड का प्रभारी व सहप्रभारी बनने के बाद यह पहला दौरा होगा.

ये भी पढ़ें :गुपचुप तरीके से देहरादून पहुंचे BCCI सचिव जय शाह

उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय दौरे में गौतम और वर्मा विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे. इस दौरान वे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 5, 6 व 7 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे के बारे में जरूरी निर्देश देंगे.

Last Updated : Nov 26, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details