उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय खेल में 'निशाना' लगाने वाले खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में खेल इंडिया एकेडमी के निशानेबाजों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता क्वालीफाई करने पर सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार द्वारा युवाओं को भगवतगीता की प्रति और शॉल भेंट की गई.

5 मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

By

Published : Oct 22, 2019, 8:00 PM IST

देहरादून:नगर में भाजपा ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में प्रदेश महामंत्री संगठन द्वारा खेल इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान स्टेट लेवल पर उम्दा प्रदर्शन करने वाले 5 मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. वहीं, बीजेपी द्वार इन मेधावी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गईं.

5 मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

बता दें कि भाजपा के प्रदेश कार्यालय में खेल इंडिया एकेडमी के निशानेबाजों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता क्वालीफाई करने पर प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान युवाओं को भगवतगीता की प्रति के साथ पुष्प और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. इसके अलावा महामंत्री ने मेधावी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की. ये पांचों खिलाड़ी खेल इंडिया प्रतियोगिता में अब राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नेतृत्व करेंगे.

ये भी पढ़ें: 'वैष्णव जन' की खास प्रस्तुति पर पीएम ने रामोजी राव की इन शब्दों में की प्रशंसा

इन पांच खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित---

1-पावनी गुप्ता, स्टेट इंटर स्कूल चैंपियनशिप में सिल्वर अंडर 14 टीम बालिका वर्ग
2-रीत करदम, स्टेट इंटर स्कूल चैंपियनशिप 2019 उत्तराखंड
3-शौर्य प्रताप बोहरा, उत्तराखंड स्टेट चैंपियनशिप 2019 बालक वर्ग
4-अभिषेक सिंह उत्तराखंड स्टेट चैंपियनशिप 2019
5- श्रेयशी वत्स, उत्तराखंड स्टेट चेम्पियनशिप 2019

ये भी पढ़ें: देवभूमि में मौसम हुआ खुशनुमा, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित किए गए सम्मान समारोह में प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल और प्रदेश मीडिया प्रमुख देवेंद्र सिंह के अलावा सह मीडिया प्रभारी शादाब, खेल इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष भगत सिंह तोमर, खेलो इंडिया यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष मनीष सिंह और ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details