देहरादून: धामी 2.0 सरकार के गठन को डेढ़ साल का वक्त होने जा रहा है. लेकिन अभी तक दायित्व की आस लगाए बैठे नेताओं को पदों से नवाजा नहीं गया है.वहीं, अब एक बार फिर से नेताओं को दायित्व मिलने की उम्मीद जगी है. दरअसल, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के अनुसार दायित्व बंटवारे का होमवर्क पूरा हो गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जब चाहे वो सूची जारी कर सकते हैं. ऐसे में दायित्व बंटवारे का होमवर्क पूरा होने के बाद अब दायित्व बंटवारे की आस लगाए भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है.
भाजपा संगठन स्तर पर दायित्व बंटवारे का होमवर्क पूरा, जल्द जारी हो सकती है लिस्ट - भाजपा
प्रदेश में एक बार फिर भाजपा नेताओं को दायित्व देने की चर्चा जोरों पर है. लेकिन पार्टी संगठन इस मामले में जल्दबाजी करने के मूड में नहीं दिख रहा है. भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम दायित्व बंटवारे को लेकर प्रोसेस पूरा होने की बात कह चुके हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समय आने पर दायित्व दिए जाने की बात कह रहे हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम देहरादून पहुंचे थे और इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और महामंत्री संगठन अजय कुमार से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान दायित्व बंटवारे को लेकर भी गहन मंथन किया गया था. दायित्व बंटवारे के सवाल पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि संगठन के ओर से दायित्व बंटवारे का सब प्रोसेस पूरा हो चुका है. ऐसे में जिस दिन प्रदेश अध्यक्ष चाहेंगे, उसकी घोषणा कर देंगे.
पढ़ें-इस तरह से बनाओगे स्मार्ट सिटी...जब मंत्री ने अधिकारियों को फटकारा, दो दिन का दिया अल्टीमेटम
दरअसल, कुछ समय पहले भी दायित्व बंटवारे की एक लिस्ट वायरल हुई थी. जिसे भाजपा ने फेक करार देते हुए पार्टी स्तर से जांच भी कराई गई थी. लेकिन अब प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान के बाद एक बार फिर से नेताओं में दायित्व बंटवारे की आस जगी है. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से दायित्व बंटवारे को लेकर कुछ खास चर्चा नहीं हुई है. लेकिन समय आने पर दायित्व का बंटवारा किया जाएगा.