देहरादून: 2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतने वाली बीजेपी बागियों के आगे इन दिनों बेबस नजर आ रही है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की तैयारियों में जुटी बीजेपी की मुश्किलें किसी और ने नहीं, बल्कि उन्हीं नेताओं ने बढ़ा रखी है, जो 2016 में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. यही कारण है कि बागियों को बीजेपी काफी अहमियत भी दे रही है. इसकी एक तस्वीर रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून दौरे के दौरान दिखी.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय नेता लगातार उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं. रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) भी देहरादून में थे. लेकिन जेपी नड्डा की जो तस्वीरें जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिखाई दीं उसने एक बार फिर बागियों की भाजपा में धाक को जाहिर कर दिया है.
पढ़ें- भाजपा-कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को दिया टास्क, जनता से फीडबैक लेने में जुटे
एयरपोर्ट पर यूं तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी जेपी नड्डा के स्वागत में मौजूद थे. लेकिन जेपी नड्डा ने खास तवज्जो मंत्री हरक सिंह रावत (BJP attention to Harak Singh Rawat), सतपाल महाराज और विधायक उमेश शर्मा काऊ को ही दी. तीनों ही कांग्रेस के बागी नेता हैं.