देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान संपन्न हो चुके हैं. ऐसे में सभी की निगाहें 10 मार्च को आने चुनाव परिणामों पर टिकी हुई है. जिसको लेकर सभी दलों के नेताओं की धड़कनें भी बढ़ हुई है. वहीं, भाजपा हाईकमान अभी से चिंतन में जुट गया है. भाजपा हाईकमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को दिल्ली बुलाया हैं. यही, नहीं इससे पहले कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी पार्टी हाईकमान से मुलाकात कर चुके हैं.
उत्तराखंड में राजनीतिक समीकरणों को समझने और चुनावी परिणामों पर चिंतन करने के लिए भाजपा हाईकमान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली के लिए बुलावा भेजा है. इस कड़ी में पार्टी हाईकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी दिल्ली बुलाया है. खबर है कि दिल्ली में भाजपा हाईकमान राज्य में हुए मतदान के बाद के राजनीतिक समीकरणों को पार्टी के नेताओं से जान रहा है. यही नहीं 10 मार्च को आने वाले नतीजों को लेकर संभावनाओं पर भी सरकार बनाने से जुड़ी रणनीति तय की जा रही है.