उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा में चुनावी गणित पर चिंतन शुरू, हाईकमान का CM धामी समेत कई नेताओं को बुलावा

उत्तराखंड में मतगणना को लेकर काउंटडाउन जारी हो चुका है. ऐसे में भाजपा हाईकमान अभी से चिंतन में जुटा हुआ है. जिसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कई कद्दावर नेताओं की दिल्ली परेड जारी है.

BJP high command called CM Dhami
भाजपा में चुनावी गणित पर चिंतन शुरू

By

Published : Feb 18, 2022, 8:17 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान संपन्न हो चुके हैं. ऐसे में सभी की निगाहें 10 मार्च को आने चुनाव परिणामों पर टिकी हुई है. जिसको लेकर सभी दलों के नेताओं की धड़कनें भी बढ़ हुई है. वहीं, भाजपा हाईकमान अभी से चिंतन में जुट गया है. भाजपा हाईकमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को दिल्ली बुलाया हैं. यही, नहीं इससे पहले कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी पार्टी हाईकमान से मुलाकात कर चुके हैं.

उत्तराखंड में राजनीतिक समीकरणों को समझने और चुनावी परिणामों पर चिंतन करने के लिए भाजपा हाईकमान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली के लिए बुलावा भेजा है. इस कड़ी में पार्टी हाईकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी दिल्ली बुलाया है. खबर है कि दिल्ली में भाजपा हाईकमान राज्य में हुए मतदान के बाद के राजनीतिक समीकरणों को पार्टी के नेताओं से जान रहा है. यही नहीं 10 मार्च को आने वाले नतीजों को लेकर संभावनाओं पर भी सरकार बनाने से जुड़ी रणनीति तय की जा रही है.

ये भी पढ़ें:हरक सिंह बोले- उत्तराखंड चुनाव में दिखी मोदी लहर, हरीश रावत को दी नसीहत

उधर, एक खबर यह भी है कि प्रदेश में भितरघात को लेकर उठी आवाज पर भी हाईकमान पार्टी के बड़े नेताओं से संज्ञान ले रहा है. उधर जोड़-तोड़ की स्थिति होने पर राज्य में मौजूदा चुनावी समीकरणों पर भी भाजपा हाईकमान ने विशेष निगरानी रखी है. लिहाजा, पार्टी के नेताओं से ही इन सभी स्थितियों पर तैयार रहने और सरकार बनाने के लिए सभी योजनाओं को तैयार रखने की भी कोशिश की जा रही है.

बता दें कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली रवाना हुए हैं. उधर इससे पहले कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल दिल्ली में पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलकर वापस देहरादून लौट चुके हैं. बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की भी राज्य में राजनीतिक हालातों को लेकर हाईकमान से बातचीत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details