उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा का 'महा जनसंपर्क' पूरा, पार्टी का दावा- डेढ़ महीने में 5 लाख लोगों से किया संपर्क - भाजपा महा जनसंपर्क अभियान

बीते 1 जून से उत्तराखंड में शुरू हुआ बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान संपन्न हो गया है. इस अभियान को 15 जुलाई तक चलाया गया. बीजेपी का दावा है कि पार्टी ने अपना 95 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया है.

BJP Mahajan sampark abhiyan
BJP Mahajan sampark abhiyan

By

Published : Jul 18, 2023, 7:57 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 8:13 PM IST

जानकारी देते उत्तराखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान.

देहरादून:उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने अपने महा जनसंपर्क अभियान का समापन कर लिया है. बीते 1 जून से शुरू हुए महा जनसंपर्क अभियान को पहले 30 जून तक चलाया जाना था, लेकिन बाद उसे 15 जुलाई तक चलाया गया. इस दौरान डेढ़ महीने में उत्तराखंड में भाजपा ने 5 लाख से ज्यादा लोगों से जनसंपर्क किया, इनमें 4657 समाज के अति विशिष्ट लोग भी शामिल हैं.

महा जनसंपर्क अभियान के संपन्न होने पर उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी की ओर से आंकड़े साझा किए गये हैं. बताया गया कि उत्तराखंड में भाजपा ने अपने महा जनसंपर्क अभियान को लक्ष्य के अनुरूप 95% पूरा कर लिया है जो पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि है.

उत्तराखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि भाजपा के इस महा जनसंपर्क अभियान के तहत समाज के अति विशिष्ट लोगों से संपर्क किया गया, मिस कॉल के माध्यम से लोगों को साथ जोड़ा गया. इसके अलावा लाभार्थी सम्मेलन के अलावा अन्य कई कार्यक्रम किए गए हैं और जिस तरह से पार्टी ने लक्ष्य रखा था उस लक्ष्य को 95 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है.
पढ़ें-विपक्षी दलों की बैठक को CM धामी ने बताया राष्ट्रीय भ्रष्टाचारी सम्मेलन, कहा- आज फिर 'ठगबंधन' वाले साथ-साथ हैं

चौहान ने बताया कि इस इस जनसंपर्क अभियान के दौरान लोकसभा स्तर पर अति विशिष्ट लोगों के साथ संपर्क साधा गया और 5000 लोगों से संपर्क करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके तहत 4657 यानी 93% लक्ष्य पूरा किया गया. महा जनसंपर्क अभियान के दौरान लोकसभा स्तर पर सबसे ज्यादा जनसंपर्क नैनीताल जिले में किया गया. दूसरे नंबर पर अल्मोड़ा और तीसरे नंबर पर हरिद्वार लोकसभा में जनसंपर्क किया गया.

इसके अलावा भाजपा के हर घर संपर्क के तहत लाखों परिवारों के घरों में जाकर संपर्क किया गया और उनके माध्यम से मिस कॉल के जरिए तकरीबन सामूहिक रूप से छह लाख से ज्यादा मिस कॉल करवाई गई. इसके अलावा पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश भर में आयोजित किए गए कार्यक्रमों में लाभार्थी सम्मेलन में 47401 लोगों ने भाग लिया. वहीं 19565 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने संवाद बैठक आयोजित की और संयुक्त मोर्चा सम्मेलनों में 20225 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
पढ़ें-सीएम धामी अचानक पहुंचे आपदा राहत कंट्रोल रूम, बाढ़ बारिश और भूस्खलन का लिया अपडेट, चारधाम यात्रियों को दी ये सलाह

लाभार्थी सम्मेलनों में संख्या की दृष्टि से मंगलोर, राजपुर रोड और मसूरी विधानसभा क्रमश पहले तीन स्थानों पर रहे. वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संवाद में संख्या की दृष्टि से चकराता और केदारनाथ विधानसभा पहले दूसरे स्थान पर रहे. संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि रुड़की विधानसभा इसमें पहले और बाजपुर विधानसभा दूसरे स्थान पर रही. वहीं, संपर्क से समर्थन में कुल 5421 कार्यक्रम किए गए जिसमें 15 हजार 238 लोगों से संपर्क किया गया. इसमें हरिद्वार लोकसभा पहले स्थान पर रही जबकि अल्मोड़ा और टिहरी क्रमश: दूसरे और तीन स्थान पर रही. इसके अतिरिक्त 5 प्रबुद्ध सम्मेलनों में 1844 अपेक्षित लोगों से प्रतिभाग लिया और सफलता की दृष्टि से गढ़वाल, उधमसिंह नगर व हरिद्वार सबसे ऊपर रहे.

Last Updated : Jul 18, 2023, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details