मसूरी: प्रदेश सरकार द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाएं जाने के बाद विधायक गणेश जोशी शनिवार सुबह मसूरी के शहीद स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने शहीदों के परिजनों को फूल माला और शाल भेंटकर सम्मान किया. गणेश जोशी ने कहा कि सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर शहीदों और आंदोलनकारियों को सम्मान देने का काम किया है.
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि शहीदों की शहादत और आंदोलनकारियों की वजह से ही उत्तराखंड का निर्माण हो सका है. वहीं, प्रदेश सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर शहीदों और आंदोलनकारियों को सम्मान देने का काम किया है. इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन के समय आंदोलनकारियों के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को याद करके हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद आंदोलनकारी है, वह आंदोलनकारियों और शहीदों के परिजनों का दर्द बहुत अच्छी तरीके से समझते हैं.