उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

झबरेड़ा विधायक कर्णवाल को BJP ने दिया नोटिस, 15 दिन में जवाब तलब

कुंवर प्रणव चैंपियन के साथ लगातार विवादों में रहने वाले झबरेड़ा विधायक भी अब पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें पार्टी द्वारा कारण बताओ नोटिस दिया गया है.

MLA Deshraj Karnwal
झबरेड़ा विधायक कर्णवाल को BJP ने दिया नोटिस

By

Published : Jul 28, 2020, 10:21 PM IST

देहरादून: हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले झबरेड़ा विधायक इस बार बड़ी मुश्किल में घिरते हुए दिख रहे हैं. बीजेपी ने विधायक देशराज कर्णवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कर्णवाल पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र और अशोभनीय व्यवहार का आरोप है. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है और 15 दिन के भीतर उनसे जवाब मांगा गया है.

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ विवाद में कर्णवाल सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे थे. हालांकि, चैंपियन को बीजेपी अनुशासनहीनता के आरोप में पहले ही बाहर का रास्ता दिखा चुकी है. अब विधायक कर्णवाल के खिलाफ हुई शिकायतों के आधार पर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने नोटिस जारी किया है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार शहर पर 'पहाड़' का खतरा, तलहटी में 'फंसी' जान

पार्टी उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने बताया कि झबरेड़ा के भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल पिछले कुछ महीनों से पार्टी कार्यकर्ताओं से अभद्र और अशोभनीय व्यवहार और पार्टी लाइन से हटकर काम करने की सूचना मिल रही थी.

जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी कुलदीप कुमार ने देशराज कर्णवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं, 15 दिन में भीतर नोटिस का लिखित जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details