देहरादून: भाजपा के दोनों बड़बोले विधायकों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों पार्टी की आंतरिक जांच समिति में सुनवाई के दौरान झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे. लेकिन खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समिति के पास अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंच पाए. जिसके बाद से लगातार समिति के सदस्य चैंपियन से संपर्क साधकर उनको अपने बयान दर्ज करवाने के लिए कह रहे हैं. बावजूद इसके चैंपियन का कोई रुख स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. जिसके बाद बीजेपी ने कुंवर प्रणव चैंपियन को अंंतिम चेतावनी दी है.
मुश्किल में पड़ सकते हैं चैंपियन, पार्टी ने एकतरफा कार्रवाई की दी चेतावनी - बीजेपी ने दी कार्रवाई की चेतावनी
बता दें कि लोकसभा चुनाव में टिकट की मांग के बाद से विधायक प्रणव चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच जुबानी जंग जारी है. पार्टी के लाख कोशिशों के बावजूद भी दोनों विधायकों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी के ये दोनों विधायक एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहा रहे हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में टिकट की मांग के बाद से विधायक प्रणव चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच जुबानी जंग जारी है. पार्टी के लाख कोशिशों के बावजूद भी दोनों विधायकों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी के ये दोनों विधायक एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहा रहे हैं. जिसके बाद पार्टी ने जांच समिति का गठन कर इस मामले को शांत करने की कोशिश की थी. समिति ने दोनों ही विधायकों को अपने-अपने पक्ष में बयान दर्ज करवाने के लिए कहा था. लेकिन बीते दिनों सिर्फ देशराज कर्णवाल ही अपना बयान दर्ज करवाने पहुंचे, लेकिन कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपना बयान दर्ज नहीं करवाया.
वहीं, अब बीजेपी अब इस मामले में कड़ा रूख अख्तियार करने वाली है. पार्टी ने विधायक चैंपियन को आखिरी चेतावनी दी है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि पार्टी ने चैंपियन को समिति के सामने आने और बयान दर्ज करवाने के लिए 23 मई के बाद का आखिरी मौका दिया है. यदि विधायक प्रणव चैंपियन समिति के समक्ष अपने बयान दर्ज नहीं करवाते हैं तो पार्टी एकतरफा कार्रवाई करेगी.