उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: कांग्रेस प्रत्याशी ने खींचे 'हाथ' तो बीजेपी के पास आया नारसन विकासखंड

हरिद्वार में बीजेपी के कब्जे में नारसन विकासखंड भी आ गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि इस विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख के लिए कांग्रेस के महासचिव में चुनौती दी थी, लेकिन उन्होंने आप नाम वापस ले लिया है. इस तरह से नारसन ब्लॉक भी बीजेपी के कब्जे में है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Oct 11, 2022, 7:01 PM IST

देहरादून:हरिद्वार में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रतिकूल परिणाम आने के बावजूद भी पंचायत चुनाव में भाजपा का जबरदस्त प्रदर्शन आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा को बल दे रहा है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार में बनने जा रही पंचायतों के बोर्ड में ज्यादा-ज्यादा बोर्ड अपने कब्जे में करने के लिए लगातार गठजोड़ में लगी हुई है.

आज मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि हरिद्वार का नारसन विकासखंड, जिसके बारे में भाजपा केवल कल्पना ही करती थी, वह विकासखंड भी अब भाजपा के कब्जे में है. महेंद्र भट्ट ने बताया कि इस विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख के लिए कांग्रेस के महासचिव में चुनौती दी थी, लेकिन उन्होंने आप नाम वापस ले लिया है. इस तरह से नारसन ब्लॉक भी बीजेपी के कब्जे में है.

हरिद्वार में पंचायतों के बोर्ड में BJP को बढ़त.
पढ़ें- कांग्रेस ने BJP पर लगाया हरिद्वार पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप, किया सत्याग्रह

महेंद्र भट्ट ने हरिद्वार में इस ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश में धामी सरकार, सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और हरिद्वार में मौजूद उनके सम्मानित कार्यकर्ताओं को श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आगामी लोग सभा चुनाव 2024 में भी उनके कार्यकर्ताओं का और जनता का इसी तरह से भाजपा के पक्ष में उत्साह देखने को मिलेगा. 2024 में भाजपा जीत की हैट्रिक मारेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details