देहरादून:उत्तराखंड में सरकार के 3 साल पूरे होते ही संगठन अब सक्रिय मोड में आ गया है. प्रदेश बीजेपी कार्यालय पर आज गढ़वाल मंडल के सभी सदस्यों की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें संगठन महामंत्री अजय कुमार ने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में जाकर सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के गुरू मंत्र दिए.
बीजेपी द्वारा आयोजित कार्यशाला को लेकर प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने बताया कि वैसे तो भाजपा संगठन लगातार सक्रिय रहता है, लेकिन उत्तराखंड में सरकार के 3 साल पूरे हो रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब संगठन अपनी सक्रियता जनता के बीच अपेक्षाकृत अधिक करने जा रहा है. जिसको देखते हुए संगठन अब सक्रिय मुद्रा में काम करने जा रहा है.