मसूरी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 59 प्रत्याशियों को जगह मिली है. वहीं, कुछ सीटिंग विधायकों का टिकट काट दिया गया है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की बात करें तो भाजपा ने एक बार फिर से उन्हें मसूरी से टिकट दिया है. जिसके बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं और गणेश जोशी के समर्थकों में उत्साह है.
वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा भाजपा के राष्ट्रीय और राज्य संगठनों ने जो उनपर विश्वास जताया है, वह उसके लिए सभी का आभार व्यक्त करते है. पार्टी ने उन पर नहीं मसूरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं और मसूरी की जनता पर विश्वास व्यक्त करते हुए एक बार फिर उनको यहां से प्रत्याशी बनाया है. वह उनका पूरा भरोसा दिलाते हैं कि जिस विश्वास के साथ पार्टी ने उनको टिकट दिया है. वह अपने कार्यकर्ताओं और जनता की दम पर खरा उतरेंगे. एक बार फिर पार्टी ने 60 प्लस का जो नारा दिया है, उसकी शुरुआत मसूरी विधानसभा से होगी.
मसूरी पालिका के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता ओपी उनियाल ने कहा मसूरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी की जीत सुनिश्चित है. गणेश जोशी एक ऐसे नेता हैं, जो जन नेता माने जाते हैं. उन्होंने लोगों के दुख सुख में शामिल होने के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए काम किए हैं. कोरोनाकाल में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जहां सभी नेता घरों में कैद थे. वहीं मसूरी विधायक लोगों की मदद कर रहे थे.