मसूरी: देशभर में भारतीय जनता पार्टी अपना स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जिसमें बीजेपी नेता और कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. मसूरी में भी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस मौके पर मसूरी भाजपा मंडल ने पार्टी के सभी दिवंगत नेता के घर जाकर उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही उनके घरों में कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी झंडा फहराया.
मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और भाजपा का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाया. वहीं कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पक्ष में जमकर नारेबाजी की. भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा इस बार मसूरी भाजपा मंडल ने नई पहल करते हुए सभी दिवंगत नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों में जाकर उनके परिवारजनों को सम्मानित किया है. अपने नेता और कार्यकर्ताओं को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार भ्रमण पर मानसखंड झांकी, सतपाल महाराज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
उन्होंने कहा आज भाजपा इन्हीं दिवंगत नेताओं और कार्यकर्ताओं के कारण ही देश की नंबर वन पार्टी बनी है. इन सब लोगों ने अपने खून पसीने से भाजपा को सींचने का काम किया है. जिसको लेकर सभी भाजपा के कार्यकर्ता अपने आसपास भाजपा के दिवंगत नेता और कार्यकर्ताओं के घरों में जाकर उनके परिजनों को सम्मानित और दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
मसूरी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने दिवंगत नेताओं और कार्यकर्ताओं के परिवारों को सम्मानित किए जाने की सराहना की. उन्होंने कहा इससे कार्यकर्ताओं के परिवारों को मनोबल बढ़ेगा और वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सभी दिवंगत कार्यकर्ता भी देश की सबसे बड़ी पार्टी के अभिन्न हिस्से हैं. भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य की सरकार लगातार प्रदेश और देश के विकास के लिए काम कर रही है. पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है.
उन्होंने कहा केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार जनता के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से बीजेपी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. यही कारण है कि भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. 2024 के चुनाव में एक बार फिर भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बना रही है. इस बार 400 से अधिक सीटें जीतकर देश में पूर्ण बहुमत की सरकार देश में बनेगी, जिससे देश विकास की ओर अग्रसर हो सके.