उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिशन 2022: गढ़वाल से ज्यादा कुमाऊं पर BJP का फोकस, आखिर इस क्षेत्र पर खास नजर क्यों?

बीजेपी ने अभी से गढ़वाल और कुमाऊं के समीकरण साधने शुरू कर दिये हैं. गढ़वाल के मुकाबले बीजेपी कुमाऊं पर ज्यादा फोकस करती दिखाई दे रही है. राजनीतिक जानकार इसके दो प्रमुख कारण बता रहे हैं. इसमें से एक तो हरीश रावत ही हैं.

मिशन 2022
मिशन 2022

By

Published : Nov 16, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 4:38 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अब ज्यादा वक्त नहीं है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां भी जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. राजनीतिक दल उत्तराखंड के दो अहम हिस्से- गढ़वाल और कुमाऊं को साधने में लगे हैं. वहीं, बीजेपी इस बार गढ़वाल के मुकाबले कुमाऊं पर ज्यादा फोकस करती हुई दिख रही है. जानकर इसके कई मतलब निकाल रहे हैं. जानिए क्या है बीजेपी का कुमाऊं प्लान.

गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नरी अंग्रेजों के शासनकाल से ही अस्तिव में है. आजादी के बाद भी यहां की व्यवस्था इसी तरह चलती आ रही थी. उत्तराखंड राज्य गठन के बाद भी यहां के प्रशासनिक तंत्र में कोई फेरबदल नहीं किया गया. उत्तराखंड के सिसायी समीकरण भी गढ़वाल और कुमाऊं मंडल से ही होकर गुजरते है. यही कारण है कि फिर चाहे सत्ता में बैठे बीजेपी और या फिर विपक्ष दल कांग्रेस दोनों पार्टियों गढ़वाल और कुमाऊं में राजनीतिक संतुलन बनाकर चलती है.

गढ़वाल से ज्यादा कुमाऊं पर BJP का फोकस.

पढ़ें-सलमान खुर्शीद के घर आगजनी, उपद्रवियों ने की फायरिंग, केयरटेकर के परिवार पर भी किया हमला

एक नजर कुमाऊं और गढ़वाल मंडल पर: गढ़वाल और कुमाऊं मंडल पर अगर नजर दौड़ाएं तो गढ़वाल मंडल में 7 और कुमाऊं मंडल में 6 जिले आते हैं. सियासी चश्मे से देखें तो 29 सीटें कुमाऊं मंडल में आती हैं और बाकी की 41 सीटें गढ़वाल मंडल में पड़ती हैं. इसके अलावा अगर गढ़वाल और कुमाऊं के राजनीतिक मायनों को देखा जाए तो गढ़वाल में चारों धाम आते हैं. पिछले 21 सालों से अस्थायी राजधानी के नाम पर गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून में ही सत्ता की बयार बहती रही है. एक तरह से देखा जाए तो राज्य में गढ़वाल क्षेत्र में जहां विधानसभा सीटें ज्यादा हैं वहीं, प्रदेश में विकास की गाड़ी गढ़वाल से होकर ही कुमाऊं की ओर जाती है, ऐसे कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.

बीजेपी का गढ़वाल से ज्यादा कुमाऊं पर फोकस:भले ही उत्तराखंड में राजनीतिक लिहाज से गढ़वाल क्षेत्र का दबदबा है, इसके बावजूद भी इस बार बीजेपी की चुनावी रणनीति में एक आश्चर्यजनक बात देखने को मिल रही है और वो है पार्टी का कुमाऊं पर फोकस. उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी का पूरा फोकस कुमाऊं मंडल पर है.

पढ़ें-टिकट कटने के सवाल पर भड़के विधायक कर्णवाल, बोले- सभी कुत्तों का मुंह कर देंगे बंद

बीजेपी की रणनीति: इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उधम सिंह नगर जिले से आते हैं, जो कुमाऊं में आता है. सीएम धामी मूल रूप से कुमाऊं के ही रहने वाले हैं. केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट भी कुमाऊं से ही हैं. इसके अलावा उत्तराखंड सरकार में मंत्रियों की बात करें तो 11 की कैबिनेट में से 5 कैबिनेट मंत्री- बंशीधर भगत, रेखा आर्य, बिशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडे कुमाऊं और मुख्यमंत्री धामी कुमाऊं से ही हैं. इन सभी समीकरणों को देखकर कह सकते हैं कि बीजेपी की रणनीति में कुमाऊं केंद्र में है.

बीजेपी ने शुरू से ही कुमाऊं क्षेत्र में कई बड़े कार्यक्रम किए हैं. बीजेपी ने सबसे पहले एक बड़ा चिंतन शिविर कुमाऊं क्षेत्र में आयोजित किया. उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कुमाऊं में दूसरा दौरा चल रहा है. बीजेपी ने कुमाऊं से ही अपनी सैनिक सम्मान यात्रा की शुरुआत की है और खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गृह जनपद उधम सिंह नगर में अपेक्षाकृत कई चुनावी दौरा कर चुके हैं.

पढ़ें-...तो हरीश रावत नहीं होंगे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा?

गढ़वाल में हुए बीजेपी के चुनावी कार्यक्रमों की बात करें तो गृहमंत्री अमित शाह का एक बड़ा कार्यक्रम हुआ है जो कि देहरादून में हुआ है, लेकिन इसे गढ़वाल से जोड़कर नहीं देख सकते हैं. प्रशासनिक तौर पर तो देहरादून गढ़वाल का ही हिस्सा है, लेकिन देहरादून और हरिद्वार को गढ़वाल का मैदानी इलाका कहा जाता है. जब हम गढ़वाल की बात करते हैं तो उसमें हम उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी जिले पर फोकस करते हैं.

वहीं, पीएम मोदी के दो दौरों की भी बात करें तो उन्हें पहला दौरा ऋषिकेश एम्स में था, जो मैदानी सीट है. हालांकि, वो भी एक सरकार कार्यक्रम था. दूसरा दौरा केदारनाथ का था. हालांकि, इसे बीजेपी राजनीतिक कम और धार्मिका यात्रा ज्यादा बता रही थी, वो अलग बात है कि पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा को राजनीतिक रंग देने की पूरी कोशिश की गई.

बीजेपी का असली डर: सवाल खड़ा होता है कि आखिर बीजेपी को कुमाऊं से क्या डर सता रहा है? बीजेपी कुमाऊं पर इतना फोकस क्यों कर रही है? इसकी असल वजह बताते हुए राजनीतिक जानकार जय सिंह रावत बताते हैं कि, उत्तराखंड में बीजेपी की सबसे बड़ी चुनौती हरीश रावत हैं. बीजेपी की सीधी लड़ाई हरीश रावतसे है. इसकी वजह यह है कि पूर्व सीएम हरीश रावत न केवल कांग्रेस के ही बल्कि उत्तराखंड के भी कद्दावर नेता हैं.

हरीश रावत के अलावा हरीश धामी, करन माहरा और गोविंद सिंह कुंजवाल जैसे खांटी नेता भी कांग्रेस के पास हैं, जिन्होंने 2017 के चुनाव में जबरदस्त मोदी लहर के बीच भी अपनी सीट निकाली थी. वहीं, कुमाऊं के सोमेश्वर से मंत्री रेखा आर्य आती हैं, लेकिन उनके साथ कई बीजेपी नेता ऐसे थे, जो बहुत कम अंतर से 2017 में जीते थे. वहीं, यशपाल आर्य के भरोसे बैठी बीजेपी को वहां से भी झटका लगा है. ऐसे में इन सीटों पर बीजेपी को एंटी इनकंबेंसी का डर भी है.

पढ़ें-16 और 17 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे मनीष सिसोदिया, ये रहेगा कार्यक्रम

हरीश रावत बड़ी चुनौती: राजनीतिक जानकार जय सिंह रावत कहते हैं कि, हरीश रावत कुमाऊं क्षेत्र से आते हैं लिहाजा कुमाऊं में उनकी अच्छी पकड़ है. दूसरी बात यह है कि कुमाऊं में हरीश रावत को टक्कर देने के लिए बीजेपी में दूर-दूर तक कोई बड़ा नेता नहीं है. कहने को तो बीजेपी के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं से ही आते हैं, लेकिन हरीश रावत के तजुर्बे के आगे वो ज्यादा टिक नहीं पाएंगे.

सर्वे ने भी बैचनी बढ़ाई: कुमाऊं में बीजेपी के आगे सिर्फ हरीश रावत ही चुनौती नहीं है, बल्कि इंटरनल सर्वे ने भी बीजेपी की नींद उठा रखी है. अंदरखाने खबर है कि बीजेपी ने कुमाऊं में तीन बार सर्वें कराया, लेकिन तीनों बार बीजेपी को कुमाऊं में अपनी स्थिति खराब मिली. सर्वे में बीजेपी को कुमाऊं की 29 सीटों में से केवल 7 सीटों पर परिणाम संतोषजनक मिले हैं. एक तरफ सर्वे रिपोर्ट के आंकड़े और दूसरी हरीश रावत का प्रभाव दोनों ने मिलकर बीजेपी का सिरदर्द बढ़ा दिया है. कुल मिलाकर यही वजह है कि भाजपा लगातार कुमाऊं पर फोक्स किए हुए हैं और किसी भी तरह से कुमाऊं मंडल का किला फतह करना चाहती है.

गढ़वाल को लेकर बीजेपी ओवर कॉन्फिडेंस:गढ़वाल को लेकर बीजेपी काफी सतुंष्ट नजर आ रही है. गढ़वाल को बीजेपी अपना गढ़ मान रही है. राजनीतिक जानकार जय सिंह रावत बताते हैं कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को लगता है कि गढ़वाल क्षेत्र में जो उनके बड़े नेता हैं, वह अपनी-अपनी विधानसभा के साथ-साथ आसपास की विधानसभाओं में अच्छा खासा प्रभाव रखते हैं. लिहाजा पार्टी को गढ़वाल में कम मेहनत करने की जरूरत है.

चारधाम भी एक कारण:चारधाम की वजह से भी बीजेपी गढ़वाल को हल्के में ले रही है. बीजेपी को लगता है कि सॉफ्ट हिंदू टच होने की वजह से इन धार्मिक क्षेत्रों में पार्टी सेफ साइड है. इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता है कि बीजेपी का यहां अच्छा खासा वर्चस्व है. यह इलाके बीजेपी का गढ़ माने जाते हैं, लेकिन देवस्थानम बोर्ड की वजह से यहां थोड़ा हालात बदल गए हैं.

जय सिंह रावत मानते हैं कि इस बार बीजेपी को ओवर कॉन्फिडेंस उन्हें थोड़ा महंगा भी पड़ सकता और इस गढ़ में कांग्रेस भी सेंधमारी कर सकती है. सत्ताधारी पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती एंटी इनकंबेंसी होती है और इस बात में कोई दो राय नहीं कि गढ़वाल में बीजेपी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी नहीं होगी.

पढ़ें-12 विधानसभाओं की कोर कमेटी के साथ नड्डा की बैठक, बूथ स्तर को दिए ये निर्देश

उन्होंने कहा कि लगातार गढ़वाल क्षेत्र को नजरअंदाज करने से यहां को वोटर छिटक सकते हैं. यही नहीं, गढ़वाल क्षेत्र के नाम पर पार्टी केवल देहरादून और हरिद्वार पर ध्यान देकर इतिश्री करना भी कहीं न कहीं बीजेपी को भारी पड़ सकता है.

बता दें कि सत्ता पर काबिज होने की शुरुआत प्रदेश की पहली विधानसभा उत्तरकाशी जिले की पुरोला से होती है. उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री विधानसभा के मिथक से कौन वाकिफ नहीं है, जो जिस पार्टी का प्रत्याशी इस सीट पर जीत दर्ज करता है, प्रदेश में उसी की सरकार बनती है. वहीं रुद्रप्रयाग और चमोली में भी देवास्थानम बोर्ड की वजह से बीजेपी को खामियाजा भुगताना पड़ सकता है.

Last Updated : Nov 16, 2021, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details