उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CAA पर बीजेपी का जनजागरण जारी, 15 जनवरी तक के कार्यक्रम तय - नागरिकता संशोधन कानून पर बीजेपी का कार्यक्रम

सीएए को लेकर बीजेपी के देहरादून कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें विभिन्न कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई.

bjp news
बीजेपी दफ्तर.

By

Published : Jan 2, 2020, 8:07 PM IST

देहरादूनः'इंडिया सपोर्ट सीएए' को लेकर प्रदेश बीजेपी के सभी मोर्चों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. सभी ने सीएए को लेकर फैल रही भ्रांतियों के खिलाफ समाज को जागरूक करने की बात कही. इससे पहले कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने कहा कि हमारा अभियान देश की संप्रभुता को बचाए रखने और विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम जाल को तोड़ने के लिए घर-घर संपर्क करना है और सीएए की वास्तविकता से समाज को अवगत कराकर जागरूक करना है.

CAA पर बीजेपी का जनजागरण जारी.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पोलियो ड्रॉप के अभियान में एक भी घर न छूटे की मुहिम चलाई जाती है. उसी तरह बीजेपी 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सीएए पर जागरूक करने के लिए प्रदेशभर में कार्यक्रम चलाएगी. इसमें 1 से 5 जनवरी तक पत्रकार वार्ता, 6 से 10 जनवरी तक सभी विधानसभाओं में रैली और 7 से 10 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों में पत्र वितरित किए जाएंगे.

पढ़ेंः इंदिरा हृदयेश ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं, त्रिवेंद्र सरकार को दी नसीहत

इसके अलावा सीएए विषय पर गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी. 11 से 15 जनवरी तक प्रबुद्ध सम्मेलन और शरणार्थी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. अनिल गोयल ने कहा कि इस साल 14 अप्रैल तक तीनों देशों (पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश) से आए शरणार्थियों के सभी दस्तावेज या फॉर्म भरने का कार्य पार्टी कार्यकर्ता करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details