देहरादूनः'इंडिया सपोर्ट सीएए' को लेकर प्रदेश बीजेपी के सभी मोर्चों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. सभी ने सीएए को लेकर फैल रही भ्रांतियों के खिलाफ समाज को जागरूक करने की बात कही. इससे पहले कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने कहा कि हमारा अभियान देश की संप्रभुता को बचाए रखने और विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम जाल को तोड़ने के लिए घर-घर संपर्क करना है और सीएए की वास्तविकता से समाज को अवगत कराकर जागरूक करना है.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पोलियो ड्रॉप के अभियान में एक भी घर न छूटे की मुहिम चलाई जाती है. उसी तरह बीजेपी 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सीएए पर जागरूक करने के लिए प्रदेशभर में कार्यक्रम चलाएगी. इसमें 1 से 5 जनवरी तक पत्रकार वार्ता, 6 से 10 जनवरी तक सभी विधानसभाओं में रैली और 7 से 10 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों में पत्र वितरित किए जाएंगे.