उत्तराखंड:उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जिनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम भी शामिल है. उत्तराखंड के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में 59 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं.
लक्सर विधानसभा सीट: बीजेपी ने दो बार से विधायक रहे संजय गुप्ता पर एक बार फिर विश्वास जताया है. लक्सर विधानसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है. वर्तमान विधायक संजय गुप्ता इस सीट पर वर्ष 2012 और 2017 में जीत हासिल कर चुके हैं. 2017 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी हाजी तसलीम अहमद को मात दी थी.
खानपुर विधानसभा सीट: इस बार बीजेपी ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह को टिकट दिया है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन काफी समय से खानपुर सीट से अपनी पत्नी देवयानी सिंह के लिए टिकट की मांग कर रहे थे. ऐसे में इस बार पार्टी ने चैंपियन की जगह देवयानी सिंह को मैदान में उतारा है.
रुड़की विधानसभा सीट:पार्टी ने दूसरी बार सिटिंग विधायक प्रदीप बत्रा पर भरोसा जताया है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद बत्रा के कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया, इस दौरान कार्यकर्ता आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नाचे और जश्न मनाया. प्रदीप बत्रा ने चुनावों में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि जो नाराज कार्यकर्ता हैं, उन्हें मनाने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, 59 उम्मीदवारों में 6 महिलाओं को टिकट, खटीमा से लड़ेंगे धामी
किच्छा विधानसभा सीट:सिटिंग विधायक राजेश शुक्ला को एक बार फिर प्रत्याशी बनाए जाने पर किच्छा विधानसभा के कार्यकर्ता काफी खुश हैं. टिकट मिलने के बाद विधायक आवास पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और विधायक शुक्ला ने टिकट देने के लिए बीजेपी हाईकमान का आभार जताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरेंगे और चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में उन्होंने किच्छा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किये हैं और किच्छा की जनता विकास कार्यों वाली सरकार ही चुनेगी.
ज्वालापुर विधानसभा सीट: ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर पर भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा भरोसा किया है. टिकट मिलने के बाद सुरेश राठौर का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. विधायक सुरेश राठौर ने कहा मुझे पार्टी ने दूसरी बार भरोसा किया है और मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट:स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का टिकट फाइनल होने पर बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. लालढांग में स्वामी यतीश्वरानंद का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद तीसरी बार भारी मतों से जीतकर विधायक बनेंगे और क्षेत्र का समुचित विकास करेंगे.
वहीं, स्वामी यतीश्वरानंद ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि उनपर जो विश्वास पार्टी ने जताया है, वे इसके आभारी रहेंगे. उन्हें विधानसभा की जनता का फिर से आशीर्वाद प्राप्त होगा और जिस तरह से निवर्तमान राज्य सरकार ने विकास कार्य कराएं, वे आगे भी निरंतर जारी रहेंगे.
काशीपुर विधानसभा सीट:काशीपुर सीट पर विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है. त्रिलोक सिंह चीमा के भाजपा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद त्रिलोक सिंह चीमा और उनके पिता और स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा को उनके आवास पर पहुंचकर बधाई देने वालों का तांता लग गया.
इस दौरान प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि मेरे पिता पिछले 20 साल से काशीपुर की सेवा करते रहे हैं और दूसरा भाजपा सेक्युलर पार्टी है, वह हर वर्ग को तवज्जो देती है. इन दोनों को आधार बनाकर पार्टी ने मुझे टिकट देकर विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि पिता के निरंतर विकास को आगे बढ़ाऊंगा और जिस तरह से मेरे पिता ने काशीपुर को आईआईएम दिया है. मैं उनके नक्शे कदम पर चलकर काशीपुर में एम्स लाने के लिए भरसक प्रयास करूंगा.
उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान: यहां गौर हो कि उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा, जिसके बाद वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं, जिसके लिए बीजेपी, कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है. राज्य में बीजेपी अभी सत्ता में है. वहीं पुष्कर सिंह धामी बीते पांच साल में राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री हैं.