उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी ने राजकुमार ठुकराल समेत 6 बड़े नेताओं को किया निष्कासित - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी से बागी होकर पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे नेताओं पर भाजपा हाईकमान ने बड़ी कार्रवाई की है. बीजेपी ने राजकुमार ठुकराल समेत 6 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है.

BJP expels 6 big leaders
BJP expels 6 big leaders

By

Published : Feb 3, 2022, 10:55 PM IST

देहरादून:बीजेपी ने आखिरकार बागी नेताओं पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अलग-अलग विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पार्टी के बागी नेताओं को बीजेपी 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी विरोधी गतिविधियों और बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 6 नेताओं को बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई.

पढ़ें-हरिद्वार धर्म संसद: महुआ मोइत्रा ने पूछा- क्या नेताजी मुस्लिमों के संहार वाले बयानों की मंजूरी देते?

बीजेपी ने जीन नेताओं पर कार्रवाई की है, उनमें टीका प्रसाद मैखुरी कर्णप्रयाग, महावीर सिंह रागंड़ धनौल्टी, जितेंद्र नेगी डोईवाला, धीरेंद्र चौहान कोटद्वार, मनोज शाह भीमताल और राजकुमार ठुकराल रुद्र्पुर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details