उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल्द होगा बीजेपी कार्यकारिणी का गठन, शुरू हुई जोर आजमाइश - uttarakhand bjp

बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी का जल्द ही गठन हो जाएगा. कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है, ताकि उनको प्रदेश कार्यकारिणी में पद मिल सके. वहीं बीजेपी कार्यकारिणी गठन को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने अभी से चुटकी लेना शुरू कर दिया है.

dehradun
बीजेपी कार्यकारिणी का गठन

By

Published : Feb 24, 2020, 9:06 PM IST

देहरादून: प्रदेश में बीजेपी कार्यकारिणी का गठन जल्द ही हो सकता है. इसको लेकर पार्टी स्तर पर कार्यकर्ताओं ने अजमाइश शुरू भी कर दी है. कई कार्यकर्ता नेताओं की परिक्रमा में लग गए हैं. पार्टी में पद पाने की जुगत में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.

बीजेपी अपनी पार्टी संविधान के अनुसार ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करेगी. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश सचिव, प्रदेश प्रवक्ता समेत प्रदेश स्तर के अन्य पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी एक संतुलित कार्यकारिणी होगी. कार्यकारिणी में महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा और युवाओं का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा. वरिष्ठ पार्टी नेताओं को भी अहम जिम्मेदारी दी जाएंगी.

कार्यकारिणी का गठन

वहीं बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी में संतुलन बनाने की कोशिश में जुटी हुई है और दावा भी कर रही है कि जल्द ही कार्यकारिणी का गठन हो जाएगा.

ये भी पढ़े:प्रीतम सिंह के आरोपों का मंत्री अरविंद पांडेय ने दिया जवाब, कांग्रेस पर किए सवाल खडे़

जब बात बीजेपी से जुड़े किसी मसले की हो तो मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता भला चुटकी लेने से आखिर कैसे पीछे रह सकते हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी ने कहा कि बीजेपी भले ही अनुशासित पार्टी होने के लाख दावे कर रही हो, लेकिन बीजेपी की कार्यकारिणी गठन होने के बाद पार्टी नेताओं में पद लेने को लेकर आपसी वर्चस्व की जंग छिड़ना लाजमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details