देहरादून:भाजपा द्वारा उत्तराखंड में कोरोनाकाल के दौरान लगातार वर्चुअल रैलियां की जा रही हैं. इन रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल भी रखा जा रहा है. भाजपा का कहना है, कि इन रैलियों के परिणाम भी बेहतर नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी का कहना है, कि वो अपनी सभी तैयारियों को अमली-जामा पहना रही है.
कोरोना महामारी ने पूरी तरह से जन-जीवन बदल दिया है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में भी खासा बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भाजपा लगातार वर्चुअल रैलियां कर रही है. उत्तराखंड भाजपा के अनुसार कोरोनाकाल के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए वर्चुअल रैली एक बेहतर विकल्प है. इस अवसर पर भाजपा ने केंद्र सरकार के 1 साल पूरा होने पर उसकी उपलब्धियां जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखीं.