देहरादून: उत्तराखंड में कुछ सीटों पर बंगाली मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है. लिहाजा उत्तराखंड भाजपा की चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी ऐसे विधानसभाओं में बंगाली वोटर्स को साधने में जुटी हुई हैं. लॉकेट चटर्जी पश्चिम बंगाल सरकार का उदाहरण देकर उत्तराखंड को पश्चिम बंगाल जैसा नहीं बनाए जाने का संदेश बंगाली वोटर्स को दे रही हैं.
पश्चिम बंगाल की भाजपा नेता और उत्तराखंड में चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी इन दिनों प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं में तय कार्यक्रमों के अनुसार दौरे कर रही हैं. इन विधानसभाओं में खासतौर पर वो सीटें हैं, जहां पर बंगाली समुदाय के लोग अच्छी खासी संख्या में हैं. खास तौर पर उधम सिंह नगर जिले में लॉकेट चटर्जी का ज्यादा फोकस है. यहां वे बंगाली भाषा में ही बंगालियों को चुनावी रणनीति के तहत साधने में लगी हुई हैं.
बंगाली समुदाय को साधने में जुटी भाजपा चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी पढ़ें-उत्तराखंड-यूपी में STF रेड: जेलों से चल रहे नारकोटिक्स गैंग का खुलासा, लाखों के ड्रग्स बरामद, कई गिरफ्तार
राजधानी देहरादून पहुंची उत्तराखंड भाजपा चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी से ईटीवी भारत ने जब बंगाली समुदाय को लेकर प्रदेश में राजनीतिक समीकरण को जाना तो उन्होंने कहा कि बंगाली समुदाय उत्तराखंड में पूरी तरह से भाजपा के साथ है. बंगाली समुदाय जानता है कि पश्चिम बंगाल में आज मौजूदा सरकार के कारण जो स्थितियां बनी हैं, उत्तराखंड में वैसे ही स्थितियां नहीं बननी चाहिए.
पढ़ें-केदारनाथ में PM: आधा घंटा मंदिर में रहे, 15 मिनट की पूजा, विश्व कल्याण की कामना की
लॉकेट चैटर्जी ने कहा पश्चिम बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति चरम पर है. ऐसी राजनीति से बचने और उत्तराखंड को पश्चिम बंगाल न बनने देने के लिए बंगाली वोटर भाजपा का साथ देंगे.