मसूरी: भारतीय जनता पार्टी मसूरी के मंडल उपाध्यक्ष अभिलाष ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में उन्होंने मसूरी में बंद पड़े सर्वे ऑफ इंडिया के खेल मैदान को खेलों के लिए खुलवाने की मांग की है. अभिलाष ने बताया कि मसूरी में खेल मैदान ना होने के कारण खिलाड़ियों को बड़ी परेशानी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पुलिस की भर्ती खोल दी गई है. ऐसे में मसूरी के अनेक युवक-युवतियों ने आवेदन किया है. लेकिन युवाओं की प्रैक्टिस के लिए मैदान तक नहीं है, जिससे शारीरिक क्षमता बढ़ाई जा सके.
उन्होंने कहा कि शारीरिक क्षमता के लिए युवाओं के पास मैदान न होने से वो निराश हैं. ऐसे में वह तैयारी नहीं कर पा रहे हैं. इससे उनको भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि मसूरी में सर्वे ऑफ इंडिया का खेल मैदान है जो काफी समय से बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में खेल मैदान को जल्द खोला जाए, जिससे खिलाड़ी और अभ्यर्थी इसका उपयोग शारीरिक क्षमता बढ़ाने और खेल का अभ्यास करने में कर सकें.