उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा का जीत का प्लान! पांच लोकसभा सीटों को दो क्लस्टर में बांटा, इन मत्रियों को बनाया गया इंचार्ज

BJP Cluster Plan in Uttarakhand, Cluster plan in Lok Sabha elections भाजपा ने देशभर में लोकसभा क्षेत्रों को क्लस्टर के आधार पर बांटा है. उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों को दो क्लस्टरों में बांटा गया है. इनकी जिम्मेदारी धामी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों को दी गई है.

Etv Bharat
भाजपा का जीत का प्लान

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2024, 6:25 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 8:00 PM IST

भाजपा का जीत का प्लान

देहरादून: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारियां में जुट गई है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने देश में क्लस्टर के आधार पर लोकसभा क्षेत्रों को बांट दिया है. उत्तराखंड में भी भाजपा ने पांच लोकसभा सीटों को दो क्लस्टरों में बांटा है. जिनके इंचार्ज की जिम्मेदारी धामी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों को सौंपी है.

लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने कई तरीके के प्लान बनाए हैं. इसी के तहत लोकसभा क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटा गया है. क्लस्टर के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी चुनावी रणनीति के साथ केंद्र और राज्य सरकार के विकासकार्यों को जनता तक पहुंचाएंगी. इसके साथ ही जनता से संवाद भी इसका एक प्रमुख कारण है.

पढे़ं-लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम पर मचा घमासान, बैलेट पेपर के समर्थन में कांग्रेस, भाजपा ने किया पलटवार

उत्तराखंड में भी भाजपा ने पांच लोकसभा सीटों को दो क्लस्टरों में बांटा है. धामी सरकार के दो युवा कैबिनेट मंत्रियों को उत्तराखंड के दो क्लस्टर इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को टिहरी पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा सीट के इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को अल्मोड़ा और नैनीताल लोकसभा सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा दो युवा मंत्रियों को क्लस्टर इंचार्ज बनाया गया है.

पढे़ं-'तिलक निशान, कैसेट्स से भाषण, लाठी चार्ज की यादें', राममंदिर संघर्ष की कहानी रवींद्र पुरी की जुबानी

पूरे देश में भाजपा ने जिन नेताओं को क्लस्टर इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंप गई है, उनकी 16 जनवरी को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है. जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही सीटों की स्थिति पर भी विचार विमर्श किया जाएगा. उत्तराखंड में तीन लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी के क्लस्टर इंचार्ज बनाए गए धन सिंह रावत ने कहा लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को कुछ ना कुछ जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें भी पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है वे उसके अनुसार काम करेंगे.

Last Updated : Jan 15, 2024, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details