उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सल्ट उपचुनाव के लिए BJP प्रत्याशी महेश जीना आज करेंगे नामांकन - Mahesh Jeena declared candidate from Salt

भाजपा ने सल्ट उपचुनाव के लिए महेश जीना को प्रत्याशी घोषित किया है. महेश आज नामांकन करेंगे.

bjp-declared-mahesh-jeena-as-candidate-for-salt-by-election
भाजपा ने सल्ट उपचुनाव के लिए महेश जीना को प्रत्याशी घोषित किया

By

Published : Mar 29, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 11:08 AM IST

देहरादून:सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. भाजपा ने इस उपचुनाव के लिए स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है.

उत्तराखंड भाजपा ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की औपचारिक रूप से घोषणा कर दी है. हालांकि यह पहले से ही तय माना जा रहा था कि भाजपा सल्ट विधानसभा से स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई को चुनाव मैदान में उतार सकती है, जिसकी आज पार्टी ने घोषणा कर दी है. पार्टी ने यहां से महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है.

भाजपा ने जारी की उपचुनाव की लिस्ट.

पढ़ें-देवभूमि में हर्षोल्लास से होलिका दहन, लोगों पर छाई होली की खुमारी

बता दें कि स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना ने पार्टी से अपने भाई की सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद से ही पार्टी उनके नाम पर विचार कर रही थी. इससे पहले पार्टी ने 6 नामों का पैनल हाईकमान को भेजा था. आज भाजपा ने 3 विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की. जिसमें महेश जीना को सल्ट उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

पढ़ें-रंगों की बहार, बौजी ह्वे जावा तैयार, होली पर नरेंद्र सिंह नेगी EXCLUSIVE

बता दें ये उपचुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे 2022 के विधानसभा चुनावों का लिटमस टेस्ट भी माना जा रहा है. बीजेपी में ये चुनाव सीएम तीरथ सिंह रावत की परीक्षा भी है. बीजेपी यह उपचुनाव जीती तो सीएम तीरथ मजबूत होंगे, सीट गंवाई तो पार्टी से लेकर सरकार के लिए एक संदेश होगा. बता दें कि भाजपा ने सल्ट से जिन पर दांव खेला हैं वे भाजपा के दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के बड़े भाई हैं.

17 अप्रैल को होगा मतदान, 2 मई को रिजल्ट

सल्ट विधानसभा में उपचुनाव 17 अप्रैल को होना है. यहां कुल 95,240 मतदाता हैं, जिनमें से 48,682 पुरुष और 46,559 महिला मतदाता हैं. पूरी विधानसभा में 136 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें से 16 संवेदनशील और 7 पोलिंग स्टेशन अति संवेदनशील हैं. सल्ट में 31 मार्च को नामांकन पेपरों की स्कूटनी होगी और 3 अप्रैल तक कैंडिडेट अपना नाम वापस ले सकेंगे. 17 अप्रैल को वोटिंग के बाद 2 मई को काउंटिंग होगी.

Last Updated : Mar 30, 2021, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details