देहरादूनः नगर निगम (Dehradun Municipal Corporation) के रिकॉर्ड रूम से चोरी महत्वपूर्ण फाइलों के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज भाजपा पार्षदों ने नगर आयुक्त से मुलाकात की. पार्षदों का कहना है कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जबकि किसकी शह पर करोड़ों की जमीनों की फाइलें गायब की गई ये राज बना हुआ है. वहीं, नगर आयुक्त मनुज गोयल (Dehradun Municipal Commissioner Manuj Goyal) ने मामले के खुलासे के लिए एसएसपी से मुलाकात का आश्वासन दिया है.
देहरादून नगर निगम से चोरी हुई फाइलों का मामला, पार्षदों ने नगर आयुक्त से की मुलाकात - नगर आयुक्त से मुलाकात
देहरादून के भाजपा पार्षदों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर चोरी हुई फाइलों का खुलासा करने की मांग की है. पार्षदों का कहना है कि जो फाइलें जोरी हुई हैं, वह करोड़ों की जमीन की फाइलें हैं. इससे नगर निगम बोर्ड की छवि खराब हो रही है.
![देहरादून नगर निगम से चोरी हुई फाइलों का मामला, पार्षदों ने नगर आयुक्त से की मुलाकात Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17135532-thumbnail-3x2-ff.jpg)
ये है मामलाःबता दें कि 21 नवंबर को निगम के रिकॉर्ड रूम से महत्वपूर्ण फाइलें चोरी हो गई थी. चोर छत से रिकॉर्ड रूम में घुसे थे. रिकॉर्ड रूम की महत्वपूर्ण फाइलें चोरी करने का मामला नगर निगम की ओर से नगर कोतवाली में दर्ज कराया गया था. लेकिन पुलिस अभी भी जांच पूरी नहीं कर पाई है. वहीं, निगम के अधिकारियों का दावा है कि जो फाइलें चोरी हुई हैं, उनकी डिजिटल कॉपी निगम के पास सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ेंः निशंक को गुजरात और हिमाचल चुनाव जीतने का भरोसा, दिल्ली नगर निगम चुनाव पर ये कहा
वार्ड 8 के पार्षद भूपेंद्र का कहना है कि नगर निगम से 6 फाइलें चोरी होने के बाद पूरी नगर निगम बोर्ड की छवि खराब हो रही है. पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है. जो फाइलें चोरी हुई, वह करोड़ों की संपत्ति की फाइल हैं.