उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज होगी भाजपा कोर ग्रुप की बैठक, हाईकमान को भेजी जाएगी दावेदारों की लिस्ट - BJP core group meeting in Dehradun

आज देहरादून में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होगी. इसमें केंद्र को भेजे जाने वाले दावेदारों के नाम फाइनल किये जाएंगे.

bjp-core-group-meeting-tomorrow-for-the-selection-of-candidates-for-assembly-elections
शनिवार को होगी भाजपा कोर ग्रुप की बैठक,

By

Published : Jan 14, 2022, 8:16 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 6:05 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण में हैं. राजनीतिक दल भी अब आखिरी दांव चलने की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस पिछले 2 दिनों से दिल्ली में केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक कर रही है. आज कांग्रेस ज्यादातर प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. वहीं, भाजपा में भी लगातार पैनल को तैयार करने की एक्सरसाइज चल रही है.

आज शनिवार का दिन इस लिहाज से उत्तराखंड भाजपा के लिए महत्वपूर्ण होगा. आज प्रदेश कार्यालय पर पहले चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक होगी. जिसके बाद कोर ग्रुप की बैठक होनी है. जिसमें आगामी चुनाव के लिए दावेदारों का पैनल तैयार किया जाना है. आज ही केंद्र को जाने वाली फाइनल लिस्ट पर मुहर लगेगी.

शनिवार को होगी भाजपा कोर ग्रुप की बैठक

पढ़ें-नशा तस्कर रूबी और तनबीर पर गुंडा एक्ट में कार्रवाई, जिलाबदर के लिए DM को भेजी रिपोर्ट

आज होने वाली दोनों बैठकें बेहद महत्वपूर्ण हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को लेकर कल राज्य द्वारा तय किए गए नामों पर फाइनल मुहर लग जाएगी.

Last Updated : Jan 15, 2022, 6:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details