देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण में हैं. राजनीतिक दल भी अब आखिरी दांव चलने की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस पिछले 2 दिनों से दिल्ली में केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक कर रही है. आज कांग्रेस ज्यादातर प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. वहीं, भाजपा में भी लगातार पैनल को तैयार करने की एक्सरसाइज चल रही है.
आज शनिवार का दिन इस लिहाज से उत्तराखंड भाजपा के लिए महत्वपूर्ण होगा. आज प्रदेश कार्यालय पर पहले चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक होगी. जिसके बाद कोर ग्रुप की बैठक होनी है. जिसमें आगामी चुनाव के लिए दावेदारों का पैनल तैयार किया जाना है. आज ही केंद्र को जाने वाली फाइनल लिस्ट पर मुहर लगेगी.