उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, विधायक विवाद मामले पर नहीं कोई फैसला - Bhoomipujan of Uttarakhand BJP office

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन व शिलान्यास 17 अक्टूबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस मौके पर देहरादून और दिल्ली में आयोजन किया जाएंगे.

discussion-on-upcoming-action-plan-in-bjp-core-group-meeting
भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में आगामी कार्ययोजना पर हुई चर्चा

By

Published : Oct 4, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 10:29 PM IST

देहरादून: रविवार को राजधानी देहरादून में बीजापुर गेस्ट हाउस के सेफ हाउस में उत्तराखंड भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक हुई. 3 घंटे चली इस बैठक में पार्टी के सभी सीनियर नेता शामिल रहे है. प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में हुई इस बैछक में भाजपा राष्ट्रीय सह-महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार सहित कई अन्य नेता शामिल थे.

भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में आगामी कार्ययोजना पर हुई चर्चा

सुबह 12 बजे से 3 बजे तक चली बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में क्या कुछ चर्चा हुई इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पत्रकारों से बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी व मोर्चों की घोषणा अगले तीन दिन में कर दी जाएगी. इसके अलावा 16 अक्टूबर को जिला समन्यव समितियों के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण देहरादून में होगा. इन समितियों में सम्बंधित जिले के अध्यक्ष , महामंत्री , एक वरिष्ठ कार्यकर्ता, सम्बंधित विधायक व सांसद सदस्य होंगे.

पढ़ें-श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन, भविष्य से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

17 अक्टूबर को होगा भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन

भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन व शिलान्यास 17 अक्टूबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस मौके पर देहरादून और दिल्ली में आयोजन किया जाएंगे. शिलान्यास पर प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, सभी मंत्री, सांसद और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें-देहरादून: सर्राफा लूटकांड, फरार आरोपियों की तलाश तेज

इसके अलावा उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच जिलों की प्रशिक्षण कार्ययोजना बैठकें होगी. उसके बाद 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग लगाए जाएंगे. इनके लिए 31 समूह बनाए गए हैं. मंडलों में होने वाले 2 दिन के प्रशिक्षण शिविरों में 8 विषयों पर चर्चा होगी. ये विषय सम्बंधित प्रमुखों को दे दिए गए हैं. प्रशिक्षण वर्ग प्रदेश के सभी 252 मंडलों में संपन्न होंगे.

पढ़ें-दिल्ली : हमला करने आए चार संदिग्ध आतंकी हथियारों संग गिरफ्तार

विधायक विवाद मामले में कुछ नया नहीं

कोर ग्रुप की बैठक के बाद जब मीडिया ने पूरन फर्त्याल और महेश ने नेगी के बारे में भाजपा अध्यक्ष से सवाल किया तो इन विषयों पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने औपचारिकता मात्र यह कहा कि बैठक में साफ निर्देश दिए गए हैं कि मंत्री, विधायक या पदाधिकारी कोई भी मामला होने पर उसे पहले पार्टी फोरम पर कहें. यदि इस बात का उल्लंघन किया जाता है तो वह अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना जाएगा.

पढ़ें-पिथौरागढ़: जल्द स्थापित होंगी दो बड़ी जल विद्युत परियोजनाएं, DPR तैयार करने में जुटा यूजेवीएनएल

विधायक पूरण फर्त्याल को पार्टी ने नोटिस दिया था. जिसका उन्होंने कड़े शब्दों में जवाब भी दे दिया है. आज पूरी लीडरशिप एक साथ होने के बाद भी उनके मामले पर कोई ठोस फैसला नहीं लिया जा सका. अब कहा जा रहा है कि संगठन की ओर से सांसद अजय भट्ट और अजय टम्टा उनसे बात करेंगे.

सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर शहर के तीन मुद्दों को रखा

भाजपा कोर कमेटी की बैठक में नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर शहर की तीन प्रमुख समस्याओं को भी रखा. जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह चंडोक ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि सांसद अजय भट्ट ने कोर कमेटी की बैठक में जिन मुद्दों को रखा उनमें पहला मुद्दा बीते दिनों पुरानी सब्जी मंडी में हुए अग्निकांड के पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा देने का था. जिस पर सीएम ने दस दिन के अंदर सभी अग्नि पीड़ितों को मुआवजा देने की बात कही. दूसरा मुद्दा नगर निगम में दाखिल खारिज में लिए जा रहे दो फीसदी फीस का मुद्दा था. जिसके जवाब में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने आश्वास्त किया कि शीघ्र ही इसमें संशोधन किया जाएगा. वहीं तीसरा मुद्दा अमृत योजना के अंर्तगत शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बिछाई जा रही पेयजल पाइप लाइन का था.

Last Updated : Oct 4, 2020, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details