देहरादून: रविवार को राजधानी देहरादून में बीजापुर गेस्ट हाउस के सेफ हाउस में उत्तराखंड भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक हुई. 3 घंटे चली इस बैठक में पार्टी के सभी सीनियर नेता शामिल रहे है. प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में हुई इस बैछक में भाजपा राष्ट्रीय सह-महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार सहित कई अन्य नेता शामिल थे.
सुबह 12 बजे से 3 बजे तक चली बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में क्या कुछ चर्चा हुई इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पत्रकारों से बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी व मोर्चों की घोषणा अगले तीन दिन में कर दी जाएगी. इसके अलावा 16 अक्टूबर को जिला समन्यव समितियों के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण देहरादून में होगा. इन समितियों में सम्बंधित जिले के अध्यक्ष , महामंत्री , एक वरिष्ठ कार्यकर्ता, सम्बंधित विधायक व सांसद सदस्य होंगे.
पढ़ें-श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन, भविष्य से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप
17 अक्टूबर को होगा भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन
भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन व शिलान्यास 17 अक्टूबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस मौके पर देहरादून और दिल्ली में आयोजन किया जाएंगे. शिलान्यास पर प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, सभी मंत्री, सांसद और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
पढ़ें-देहरादून: सर्राफा लूटकांड, फरार आरोपियों की तलाश तेज
इसके अलावा उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच जिलों की प्रशिक्षण कार्ययोजना बैठकें होगी. उसके बाद 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग लगाए जाएंगे. इनके लिए 31 समूह बनाए गए हैं. मंडलों में होने वाले 2 दिन के प्रशिक्षण शिविरों में 8 विषयों पर चर्चा होगी. ये विषय सम्बंधित प्रमुखों को दे दिए गए हैं. प्रशिक्षण वर्ग प्रदेश के सभी 252 मंडलों में संपन्न होंगे.
पढ़ें-दिल्ली : हमला करने आए चार संदिग्ध आतंकी हथियारों संग गिरफ्तार