देहरादून:एक तरफ मुख्यमंत्री तीरथ रावत के गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं तो वहीं आज आम आदमी पार्टी ने भी गंगोत्री विधानसभा सीट से कर्नल अजय कोठियाल को चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी है. आप के इस फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है. वहीं, आप के इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही है. इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी काफी पहले से ही उत्तराखंड में लगातार राजनीतिक मुद्दों पर हावी होने की कोशिश कर रही है. इसी कोशिश के चलते आज आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री तीरथ रावत के खिलाफ अपने सबसे तगड़े प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल को मैदान में उतारने का ऐलान किया है.
पढ़ें-'आप' की सीएम तीरथ को सीधी चुनौती, गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल
भाजपा की तरफ से भी आम आदमी पार्टी के इस ऐलान का स्वागत किया गया है. भाजपा के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल अगर मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा सभी राजनीतिक दलों को चुनाव लड़ने का अधिकार संविधान ने दिया है. अगर आम आदमी पार्टी से कर्नल अजय कोठियाल मुख्यमंत्री तीरथ रावत के सामने चुनाव लड़ते हैं तो कम से कम उनकी उत्तराखंड में उपस्थिति दर्ज होगी.