उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: रोजगार के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने - BJP-Congress face off with employment issue

उत्तराखंड में कांग्रेस रोजगार के मुद्दे को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही है. वहीं, भाजपा सरकार ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस से कई सवाल पूछे हैं और जवाब मांगा है.

bjp congress
भाजपा-कांग्रेस

By

Published : Oct 22, 2020, 1:04 PM IST

देहरादून:प्रदेश में रोजगार के मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस बताए उनके कार्यकाल में कितने बेरोजगारों को नौकरियां मिली. वहीं, कांग्रेस ने एजेंसियों के माध्यम से लगाई जा रही नौकरियों पर रोक लगाने की मांग की है.

रोजगार के मुद्दे को लेकर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने.
प्रदेश में रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने हैं. कांग्रेस ने जहां भाजपा के कार्यकाल को बेरोजगारी लाने वाली सरकार कहा है. तो वहीं, भाजपा ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस बताए कि उनके दो बार के कार्यकाल में उन्होंने कितनी नौकरियां दी हैं. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष खजान दास ने कहा कि, भाजपा जितना कर सकती है उतना ही वादा करती है. लेकिन कांग्रेस बिना वजह दूसरे पर उंगली उठाने का काम करती है.

पढ़ें:ओणश्वर महादेव व उनके सात भाइयों पर बन रही फिल्म, शूटिंग हुई पूरी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि, निजी एजेंसियों के द्वारा करवाई जा रही भर्तियों के कारण प्रदेश का युवा त्रस्त है. कांग्रेस नेता और उत्तराखंड पंचायत संगठन के अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने कहा कि सरकार निजी एजेंसियों के द्वारा नौकरियों पर रख रहे लोगों को बेहद कम वेतन दे रही है. जिनसे उनका गुजर-बसर होना बेहद मुश्किल है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि सरकारी एजेंसियों के द्वारा और लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाए. ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details