उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायकों की NCC ट्रेनिंग पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा- RSS की शाखा में आएं विधायक

बीजेपी ने उत्तराखंड कांग्रेस के विधायकों को आरएसएस की शाखाओं में आने का न्योता दिया है. ताकि कांग्रेस विधायक अनुशासन और आपसी तालमेल समेत देशभक्ति सीख सके.

uttarakhand
उत्तराखंड

By

Published : Dec 5, 2019, 6:23 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 7:21 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस में अनुशासन की कमी यूं तो हमेशा से दिखाई देती रही है, लेकिन अब बकौल हरीश रावत कांग्रेसी विधायकों को इसके लिए एनसीसी और कांग्रेस सेवा दल की ट्रेनिंग दी जा रही है. खास बात ये है कि बीजेपी ने इस स्थिति में कांग्रेस के विधायकों को शाखाओं में आने तक का न्योता भी दे दिया है.

उत्तराखंड कांग्रेस के विधायकों को आरएसएस की शाखाओं में आने का न्योता दिया जा रहा है. बीजेपी की तरफ से ऐसा कांग्रेस विधायकों को अनुशासन और आपसी तालमेल समेत देशभक्ति सिखाने के लिए किया गया है. बीजेपी मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन कहते हैं कि यदि कांग्रेसी विधायकों को आपसी तालमेल अनुशासन या देशभक्ति सीखनी है तो वह शाखाओं में आकर प्रशिक्षण ले सकते हैं.

कांग्रेस विधायकों को मिलेगी एनसीसी ट्रेनिंग

पढ़ें-शीतकालीन सत्र: सदन में दूसरे दिन छाया रहा गन्ना किसानों का मुद्दा, विपक्ष ने की चर्चा की मांग

बीजेपी की तरफ से कांग्रेसी विधायकों को निशाना बनाने वाले इस बयान को आखिरकार क्यों दिया गया. इसके लिए आपको हरीश रावत का वो बयान भी सुनना होगा. जिसमें उन्होंने पार्टी विधायकों में अनुशासन की कमी की बात स्वीकार की है.

दरअसल, ईटीवी भारत संवाददाता ने जब हरीश रावत से पूछा कि विधानसभा के अंदर कांग्रेसी विधायकों का कॉर्डिनेशन न बन पाना चर्चा का विषय बना हुआ है, तो हरीश रावत ने फौरन इसे स्वीकार करते हुए कहा की कांग्रेसी विधायकों को एनसीसी और कांग्रेस सेवा दल की ट्रेनिंग दी जा रही है और जल्द ही सभी कदमताल करते हुए दिखाई देंगे.

Last Updated : Dec 5, 2019, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details