देहरादून: राजधानी में दिनों-दिन कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए राजधानी के व्यापारी वर्ग में भी चिंता है. जिसके कारण दून उद्योग व्यापार मंडल शनिवार और रविवार को बाजारों में पूर्णबंदी की मांग कर रहा है. मगर बीजेपी का पक्ष है कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही राज्य में लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल का कहना है कि केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी प्रदेश अपने राज्य में लॉकडाउन नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा सभी सरकारें इस गाइडलाइन का पालन कर रही हैं. उत्तराखंड सरकार भी उन नियमों का पालन कर रही है. विनय गोयल ने कहा कि अगर ऐसी परिस्थितियां आती हैं तो प्रदेश में केंद्र सरकार की गाइडलाइन और अनुमति के बाद ही लॉकडाउन किया जाएगा.
पढ़ें-महाकुंभ 2021: सीमित रूप से आयोजन, साधु-संतों से बैठक के बाद होगा अंतिम फैसला