देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेता राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. भाजपा कार्यालय में इस वक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रदेश के मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक की जा रही है. शाम 4 बजे कोर ग्रुप की बैठक होनी है.
भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आज यानी 27 मई को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित होनी है. वहीं इससे पहले केंद्र से आये नये राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष भी आज उत्तराखंड पंहुचे. उनके साथ प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी हैं. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि केन्द्रीय पदाधिकारी दो दिवसीय प्रवास के बाद 29 मई को वापस लौटेंगे.
पढ़ें-30 अप्रैल तक जारी रहेगा महाकुंभ, कोरोना से बेपरवाह CM तीरथ का ट्वीट तो यही कहता है