देहरादून: गैरसैंण में चल रहे बजट सत्र के दूसरे दिन यानी 4 मार्च को विधानसभा के पटल पर साल 2020-21 का बजट रखने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने एक ऐसी घोषणा की जिसके बाद पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है. गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के बाद भाजपा कार्यालय में भी जमकर जश्न मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश कार्यालय पर आतिशबाजी की गई और ढोल-नगाड़ों के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का आभार जताया.
इस मौके पर मौजूद देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और बीजेपी सरकार द्वारा उत्तराखंड के लोगों को उनकी जन भावना के अनुरूप एक बड़ी सौगात दी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य बनने के 19 साल बाद किसी मुख्यमंत्री ने अगर हिम्मत दिखाई है तो वह त्रिवेंद्र रावत हैं.