मसूरी: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया गया. महिलाओं के सम्मान में जगह-जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मसूरी में भी बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीजेपी राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी और निर्मला जोशी ने दीप प्रज्वलित करके किया.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: हरिद्वार सीट पर प्रत्याशी को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेसी, खूब हुआ जूतमपैजार
इस मौकेपर नेहा जोशी ने कहा कि आज का दिन महिलाओं के लिए खास है. इस दिन सभी लोग महिलाओं की उपलब्धियों को याद कर उनको सम्मानित करने का काम कर रहे हैं. यह अपने आप में एक सराहनीय कदम है. आज भी महिलाओं को कई क्षेत्रों में बराबरी का दर्जा नहीं दिया गया है. इसके लिए काम करने की आवश्यकता है.
जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा संगठन है जिसने हमेशा महिलाओं को सम्मान किया है और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया है. देश में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर महिला सबसे आगे आकर काम कर रहीं हैं. कई क्षेत्रों में देश का नेतृत्व भी कर रहीं हैं जो हम सब के लिए गर्व की बात है.
नेहा जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महिलाओं का अहम योगदान रहेगा और उनको विश्वास है कि इस बार पार्टी महिलाओं को ज्यादा तवज्जो देकर टिकट देने का काम करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीतकर केंद्र में सरकार बनाने का काम करेगी.
नेहा जोशी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आज विपक्षी पार्टियों के पास केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है. आज केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है.