देहरादूनः टिहरी लोकसभा सीट पर निर्वाचन विभाग की निगरानी टीम के वाहन से बीजेपी की प्रचार सामग्री मिलने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और निगरानी टीम के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. बाद में बमुश्किल मामला शांत हुआ. वहीं, कांग्रेस ने निर्वाचन की गाड़ी में प्रचार सामग्री मिलने की लिखित शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की है.
जानकारी के मुताबिक मामला मंगलवार देर शाम का है. माता मंदिर रोड पर वार्ड नंबर 53 में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम पर निगरानी के लिए निर्वाचन विभाग का उड़न दस्ता भी मौजूद था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही प्रीतम सिंह और उनके समर्थक कार्यक्रम स्थल से निकल रहे थे. तभी प्रीतम सिंह की नजर निर्वाचन वाहन के डैशबोर्ड पर पड़ी. डैशबोर्ड में बीजेपी की 'मैं भी चौकीदार' के नारे के साथ एक टोपी रखी हुई थी. इसे देखते ही प्रीतम सिंह और उनके समर्थकों का पारा चढ़ गया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और निगरानी टीम के साथ डैशबोर्ड पर रखी टोपी को लेकर तीखी नोकझोंक हुई.