उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जीत से गदगद तीरथ सिंह रावत बोले- देश में है मोदी की सुनामी

ईटीवी भारत के साथ बातचीत में तीरथ सिंह रावत ने कहा कि देश ने आजादी के बाद पहली बार ऐसा नेतृत्व देखा है. उन्होंने अपनी जीत को अकल्पनीय बताते हुए कहा कि उन्होंने जीत के लिए एक लाख वोट का अनुमान लगाया था लेकिन जनता ने उन्हें उससे कई ज्यादा बहुमत दिया है.

नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत

By

Published : May 23, 2019, 7:29 PM IST

Updated : May 23, 2019, 8:29 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. ऐसे में अपनी जीत को गढ़वाल संसदीय सीट के मतदाताओं को समर्पित करते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि देशभर में मोदी की लहर नहीं, बल्कि सुनामी है.

ईटीवी भारत पर नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत.

जिसके चलते आज पूरे देश के मतदाताओं का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत के रूप में मिला है. पौड़ी संसदीय सीट से पहली बार सांसद का चुनाव लड़ने वाले बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत में कहा कि पिछले 5 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से देश में विकास मुख्य धारा में हर तबके के लोगों को जोड़ने का काम किया है. उसे जनता ने सिर आंखों पर लिया है. उन्होंने कहा कि कहा कि सूबे की पांचों लोकसभा सीट के परिणाम के साथ ही देशभर में बीजेपी के पक्ष में जनता ने ऐतिहासिक बहुमत देकर नरेंद्र मोदी को फिर पीएम चुना है.

ईटीवी भारत के साथ बातचीत में तीरथ सिंह रावत ने कहा कि देश ने आजादी के बाद पहली बार ऐसा नेतृत्व देखा है. उन्होंने अपनी जीत को अकल्पनीय बताते हुए कहा कि उन्होंने जीत के लिए एक लाख वोट का अनुमान लगाया था लेकिन जनता ने उन्हें उससे कई ज्यादा बहुमत दिया है. जो साफ दर्शाता है कि यह मोदी की सुनामी का चमत्कार है. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'सबका साथ सबका विकास' का नारा देकर जिस तरह से समाज के हर तबके को देश के विकास के साथ जोड़ने का काम किया है. साथ ही देश की सुरक्षा के लिए जो साहस भरा नेतृत्व पीएम मोदी ने दिखाया है. यह बहुमत उसी का परिणाम है और देश की जनता और खासकर नौजवानों ने इसे स्वीकार किया है.

पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से प्रचंड बहुमत से नवनिर्वाचित होने वाले भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस के पास उनके संसदीय क्षेत्र में कोई विकल्प नहीं था. ऐसे में क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है. अपनी जीत को लेकर उत्साहित तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में वह क्षेत्र में विकास कर्यों को गति देकर मतदाताओं की आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे.

Last Updated : May 23, 2019, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details