उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मतभेद भुलाकर शैला और आशा ने एक साथ किया जनसंपर्क, बीजेपी के पक्ष में मांगे वोट

टिकट बंटवारे के बाद से नाराज चल रही आशा नौटियाल को बीजेपी ने मना लिया है. अब केदारनाथ विधानसभा प्रत्याशी शैला रानी रावत के साथ आशा नौटियाल भी उनके पक्ष में जनसंपर्क अभियान में जुट गई हैं. जिससे शैला रानी रावत की राह आसान होती दिख रही है.

Shaila Rani Rawat and Asha did jansampark together
शैला और आशा ने एक साथ किया जनसंपर्क

By

Published : Feb 8, 2022, 8:08 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शैला रानी रावत और आशा नौटियाल के बीच नाराजगी दूर हो गयी है. पार्टी संगठन के भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए एकजुट होने का आह्वान करने के बाद अब दोनों एक हो गई है. चुनाव प्रचार में शैला और आशा ने मतभेद भुलाकर जीत के लिए जनसंपर्क किया.

विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी में टिकट दावेदारों की भले ही लंबी फेहरिस्त रही हो, लेकिन प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा किसी भी तरह केदारनाथ सीट जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. चर्चा थी कि कहीं आशा की नाराजगी पार्टी के लिए परेशानी का सबब न बन जाए, लेकिन बीते कुछ दिनों में पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होने लगे हैं. इधर, भाजपा प्रत्याशी शैला रानी रावत को आशा नौटियाल के प्रचार में शामिल होने से बड़ी ताकत मिली है.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने नैनीताल-यूएस नगर में की वर्चुअल रैली, कांग्रेस के 'चार धाम, चार काम' का मतलब बताया

बीजेपी के जनसंपर्क अभियान में दोनों नेत्रियां का साथ में होना पार्टी के लिए संजीवनी हो सकता है. वहीं, अब केदारनाथ सीट पर टिकट की दौड़ में शामिल सभी दावेदार पार्टी प्रत्याशी के लिए काम में जुट गए हैं. ऐसे में भाजपा का वोट बैंक छिटकने के बजाए अपनों के लिए ही हथियार बन सकता है.

केदारनाथ से भाजपा प्रत्याशी शैला रानी रावत ने कहा पार्टी में सभी एकजुट हैं. किसी तरह का मतभेद नहीं है. किसी भी दशा में भाजपा केदारनाथ सीट पर विजय हासिल करेगी. इसके लिए पूर्व विधायक आशा नौटियाल सहित सभी टिकट के दावेदार एकजुट होकर जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details