रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शैला रानी रावत और आशा नौटियाल के बीच नाराजगी दूर हो गयी है. पार्टी संगठन के भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए एकजुट होने का आह्वान करने के बाद अब दोनों एक हो गई है. चुनाव प्रचार में शैला और आशा ने मतभेद भुलाकर जीत के लिए जनसंपर्क किया.
विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी में टिकट दावेदारों की भले ही लंबी फेहरिस्त रही हो, लेकिन प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा किसी भी तरह केदारनाथ सीट जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. चर्चा थी कि कहीं आशा की नाराजगी पार्टी के लिए परेशानी का सबब न बन जाए, लेकिन बीते कुछ दिनों में पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होने लगे हैं. इधर, भाजपा प्रत्याशी शैला रानी रावत को आशा नौटियाल के प्रचार में शामिल होने से बड़ी ताकत मिली है.