ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश विधानसभा सीट ( Rishikesh assembly seat) से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल (BJP candidate Premchand Agarwal) ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उनके साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Former Chief Minister Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) भी मौजूद रहे. साथ ही सीमित संख्या में कार्यकर्ता नामांकन कराने पहुंचे.
नामांकन के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनकी और क्षेत्र के मतदाताओं की नजर कमल के फूल पर है. लिहाजा, प्रतिद्वंदी उनके लिए कोई मायने नहीं रखते. उन्होंने दावा किया कि इस बार वह पहले से भी ज्यादा मतों से जीत दर्ज कराएंगे. उन्होंने कही कि वो पिछले पांच साल से विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच में है. इसलिए उनकी जीत 100 फीसदी तय है.