उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UTTARAKHAND ELECTION: 5 साल में करीब तिगुना बढ़ी BJP प्रत्याशी गणेश जोशी की संपत्ति - गोदावरी थापली की संपत्ति

उत्तराखंड सरकार में मंत्री गणेश जोशी की संपत्ति 5 साल में तीन गुना बढ़ी है. पिछले विधानसभा चुनाव में गणेश जोशी की संपत्ति 2 करोड़ रुपये थी जबकि, अब वह 7 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

GANESH JOSHI
गणेश जोशी

By

Published : Feb 2, 2022, 8:17 AM IST

Updated : Feb 2, 2022, 11:03 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के तहत भरे गए हलफनामें से खुलासा हुआ है कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान हलफनामें के मुताबिक तकरीबन दो करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे. लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव के हलफनामे में वह तकरीबन सात करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हो गए हैं.

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन आयोग को दिए गए एफेडेविट में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपनी आय और संपत्तियों का ब्योरा दिया है. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों द्वारा दिए गए एफेडेविट में कई तरह की ऐसी जानकारियां निकल कर सामने आ रही है, जो चौंका रही है. ऐसी ही एक जानकारी उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के एफिडेविट में से निकली है. एफेडेविट के मुताबिक, गणेश जोशी की संपत्ति पिछले 5 साल में 5 करोड़ रुपये बढ़ी है.

नामांकन के दौरान दिए गए एफेडेविट के मुताबिक, गणेश जोशी खुद तकरीबन 37 लाख 29 हजार और उनकी पत्नी निर्मला जोशी 6 करोड़ 61 लाख 87 हजार 787 रुपये के संपत्ति की मालिक हैं. इस तरह से गणेश जोशी की कुल संपत्ति तकरीबन 7 करोड़ के आसपास है. किसी तरह से अगर अन्य आय के मानकों की बात करें तो गणेश जोशी के पास एक इनोवा और एक फॉर्च्यूनर कार है और उनकी पत्नी के पास एक पोलो कार है. लिक्विड मनी की बात करें तो गणेश जोशी और उनके पत्नी के पास एक-एक करोड़ से ज्यादा लिक्विड मनी है.

ये भी पढ़ेंः चुनाव 2022: मतदान से पहले हर वोटर तक 6 बार पहुंचेगी BJP, रोजाना 10 हजार लोगों से कम्यूनिकेशन

करोड़पति कांग्रेस प्रत्याशीःगणेश जोशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली की बात करें तो गोदावरी थापली भी करोड़पति हैं. गोदावरी थापली खुद 60 लाख की संपत्ति और उनके पति बिल्लू थापली 1 करोड़ 20 लाख की संपत्ति के मालिक हैं. यानी कि गोदावरी थापली तकरीबन दो करोड़ के संपत्ति की मालिक हैं. वहीं, अगर लिक्विड मनी की बात करें तो गोदावरी थापली के पास 12 लाख और उनके पति थापली के पास 8 लाख के करीब लिक्विड मनी मौजूद है. हालांकि, बिल्लू थापली और गोदावरी थापली के नाम कोई भी वाहन रजिस्टर्ड नहीं है.

Last Updated : Feb 2, 2022, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details