डोईवाला: BJP ने उत्तराखंड में सत्ता में वापसी कर ली है. बीजेपी ने 70 में से सीटें 47 सीटें जीतकर विजय पताका फहरा दी है. वहीं कांग्रेस खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है. डोईवाला विधानसभा सीट की बात करें तो यहां भी बीजेपी उम्मीदवार बृजभूषण गैरोला जीत गए हैं. डोईवाला विधानसभा सीट को बीजेपी का मजबूत किला माना जाता है. इस सीट से त्रिवेंद्र सिह रावत 2017 के चुनाव में जीत हासिल कर सीएम की कुर्सी तक पहुंचे. ब्रजभूषण गैरोला ने कांग्रेस के गौरव सिंह को 27,533 वोटों से करारी शिकस्त दी है.
डोईवाला सीट से बीजेपी के बृजभूषण गैरोला ने मारी बाजी, जनता का जताया आभार - uttarakhand assembly election 2022
डोईवाला विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बृजभूषण गैरोला जीत गए हैं. ब्रजभूषण गैरोला ने कांग्रेस के गौरव सिंह को 27,533 वोटों से करारी शिकस्त दी है. वहीं बृजभूषण गैरोला ने भी जीतने के बाद जनता का आभार जताया.
जीत हासिल करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला डोईवाला पहुंचे, जहां पर ढोल-नगाड़ों के साथ उनका और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे ऐतिहासिक जीत बताते हुए जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि डोईवाला के विकास को अब बृजभूषण गैरोला आगे बढ़ाएंगे. वहीं बृजभूषण गैरोला ने भी जीतने के बाद जनता का आभार जताया.
पढ़ें-कुमाऊं में जीत ने BJP को सौंपी सत्ता की चाभी, दो महारथियों को न भूलने वाला जख्म भी दिया
बता दें कि डोईवाला विधानसभा सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन प्रमुख टक्कर बीजेपी और कांग्रेस में देखी जा रही थी. जबकि बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में थे, लेकिन उन्हें केवल 4,640 वोट ही पड़े और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजू मोर्य को 3,301 और यूकेडी के प्रत्याशी शिव प्रसाद सेमवाल को 1,844 वोट पड़े. इस ऐतिहासिक जीत के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का हाथ रहा है. क्योंकि डोईवाला विधानसभा सीट से उन्होंने खुद चुनाव ना लड़कर अपने चहेते बृजभूषण गैरोला को मैदान में उतारा, जो जीत हासिल कर उनके विश्वास पर खरे उतरे.