देहरादून: राजधानी में हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली (Rahul Gandhi rally) को उत्तराखंड भाजपा (Uttarakhand BJP) ने फ्लॉप शो करार दिया है. भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक (BJP President Madan Kaushik) ने कांग्रेस की इस रैली को भाजपा की रैली से छोटा बताया और कहा कांग्रेस ने केवल ग्राउंड को सीमित कर दिया था, जिसकी वजह से वह अपनी रैली को बड़ा बता रहे हैं. वहीं, मदन कौशिक ने राहुल गांधी के भाषण को लेकर कुछ सवाल पूछे हैं.
मदन कौशिक ने कहा जिस तरह से कांग्रेस अब सैनिकों के प्रति अपना प्रेम दिखा रही है, उससे पहले सैनिकों से जुड़े कुछ सवालों का जवाब भी दे दे. भाजपा अध्यक्ष ने सवाल किया कि आज कांग्रेस सैनिक प्रेम की बात कर रही है, लेकिन क्यों आखिर इतने लंबे समय तक देश और प्रदेश में सरकार में रहने के बावजूद भी कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन (One Rank One Pension) पर कोई फैसला नहीं लिया. आखिरकार जब देश में मोदी सरकार (Modi government) आई तब वन रैंक वन पेंशन पर भाजपा ने ही ऐतिहासिक निर्णय लिया.
राहुल गांधी की रैली को भाजपा ने बताया फ्लॉप शो ये भी पढ़ें:हेलीकॉप्टर, जहाज और तोप से नहीं मिलेगी मजबूती, नागरिकों से सशक्त होगा देश: राहुल गांधी
वहीं, इसके अलावा मदन कौशिक ने कहा जब देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के निधन के बाद विश्व के कई देशों ने शोक व्यक्त किया, तो वहीं कांग्रेस की एक बड़ी नेता गोवा की रैली में नृत्य कर रही थीं. क्या कांग्रेस इस पर जवाब देगी. साथ ही पूछा कि उस समय कांग्रेस का सैनिक प्रेम (congress soldier love) कहां था, जब 11 जून 2017 को देश के सेना प्रमुख को सड़क का गुंडा कहा था.
मदन कौशिक ने आरोप लगाया कि आज चुनाव आते ही कांग्रेस का सैनिक प्रेम बाहर आ रहा है, लेकिन जब बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) और सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) की गई तो उस समय यही कांग्रेस सेना से सुबूत मांग रही थी. भाजपा अध्यक्ष ने देहरादून में हुई राहुल गांधी की रैली को फ्लॉप शो बताया और कहा कि इससे आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के साथ है और भाजपा का ही साथ देगी.