मसूरी:आप कार्यकर्ताओं द्वारा रिटायर्ड प्रिंसिपल के साथ मारपीट और अभद्रता करने को लेकर भाजपा ने विरोध जताया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल के नेतृत्व में मसूरी पिक्चर पैलेस पर आप पार्टी का पुतला फूंक अरविंद केजरीवाल के नाम से मुर्दाबाद के नारे लगाए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपनी जमीन तलाश रही है. ऐसे में जब वह कुछ नहीं कर पा रही है तो वह लोगों के साथ अभद्रता करने पर तुली है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा मसूरी विधायक के आवास पर लाउड-स्पीकर लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा था, जहां पर एक रिटायर्ड प्रिंसिपल की पत्नी की तबीयत खराब थी. रिटायर्ड प्रिंसिपल द्वारा लाउड-स्पीकर बंद करने के साथ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के लिए कहा गया, लेकिन आप के कार्यकर्ता उनपर भड़क गए और रिटायर्ड प्रिंसिपल के साथ बदसलूकी और मारपीट करने लगे. उन्होंने कहा कि आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह रिटायर्ड प्रिंसिपल के साथ अभद्रता की है वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.